'बिग बॉस 11' की मेहमान टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान का ये राज़ नहीं जानते होंगे आप
हिना बिग बॉस से पहले फ़ियर फैक्टर ख़तरों के खिलाड़ी शो के आठवें सीज़न में भाग ले चुकी हैं। इस शो को टीवी सेलेब्रिटी शांतनु माहेश्वरी ने जीता, जबकि हिना रनर-अप रहीं।
मुंबई। बिग बॉस का नया सीज़न शुरू हो चुका है। इस बार शो में अलग-अलग बैकग्राउंड के प्रतियोगी शामिल किये गये हैं। टीवी सेलेब्रिटीज़ में सबसे स्पेशल नाम हिना ख़ान का है। हिना टीवी की सुपरस्टार हैं और लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं।
हिना को अधिकांश दर्शक उनके शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की वजह से जानते हैं, मगर आपको बता दें कि हिना ने टीवी में काफ़ी काम किया है। हालांकि उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत ये रिश्ता... से ही 2009 में हुई थी और 2016 तक उनका इस शो से रिश्ता रहा।
यह भी पढ़ें: बाहुबली वाले कटप्पा की कहानी फिर याद आयी, इस बार वजह है अलग
हिना टीवी की आदर्श बहुओं में शामिल हैं, मगर 2013 से 2016 तक वो एशिया की Top 50 Sexiest Women में शामिल रही हैं। ये पोल एक मैग़ज़ीन ने करवाया था।
हिना बिग बॉस से पहले फ़ियर फैक्टर ख़तरों के खिलाड़ी शो के आठवें सीज़न में भाग ले चुकी हैं। इस शो को टीवी सेलेब्रिटी शांतनु माहेश्वरी ने जीता, जबकि हिना रनर-अप रहीं। हिना शो की लोकप्रिय प्रतिभागी थीं।
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड फ़िल्मों में छिपा है हनीप्रीत और गुरमीत का एक राज़
बिग बॉस 11 में हिना की एंट्री अब हुई है, लेकिन इससे उनका रिश्ता दसवें सीज़न में ही जुड़ गया था। हिना सीज़न 8 में सलमान ख़ान की सभा के ज़रिए बिग बॉस से जुड़ीं, जिसमें वो ख़ास मेहमान के तौर पर गयी थीं।
हिना ने अपने को-एक्टर रोहन मेहरा की हौसलाअफ़ज़ाई की थी। बिग बॉस 11 की लांचिंग के दौरान सलमान ने हिना के इस रिश्ते को याद भी किया था।
यह भी पढ़ें: ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ हैं सबसे गुस्सैल, कहीं मिल जाएं तो रहना दूर
हिना का जन्म श्रीनगर में हुआ था और उन्होंने गुरुग्राम के एक इंस्टीट्यूट से एमबीए किया है। हिना डांस रिएलिटी शो नच बलिए के सीज़न 6 में भी भाग ले चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।