बिग बी का ऐसा अवतार देख चौंक जाएंगे आप
मुंबई। बिग बी अपनी फिल्मों में हमेशा ही कुछ नया करते हैं। साल 200
मुंबई। बिग बी अपनी फिल्मों में हमेशा ही कुछ नया करते हैं। साल 2009 में आई फिल्म पा के बाद से अमिताभ का कोई खास किरदार देखने को नहीं मिला है। लेकिन अब जल्द ही दर्शकों का इंतजार खत्म होगा। बिग बी अपनी अगली फिल्म में बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं। बिग बी आर बल्कि की फिल्म में अमेरिकन मेक अप के साथ नजर आएंगे।
बिग बी ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया है कि वे अपने नए लुक को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें ये लुक उनके पुराने दोस्त डोमिनि दे रहे हैं। ये डोमिनि वहीं हैं जिन्होंने फिल्म पा में बिग बी को ऐसा लुक दिया था।
फिल्म का निर्देशन आर बालाकृष्णनन कर रहे हैं। फिल्म में बिग बी के अलावा रांझना के धनुष और कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।