बिग बी से मिली नीतू सिंह और चौंक गए रणबीर
फिल्म 'ग्रेट गैंबलर' के बाद अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह की जोड़ी काफी चर्चित हो गई थी। आज भी दोनों के बीच अच्छी समझ देखने को मिलती है। दोनों के रिश्ते की अनूठी तस्वीर तब सामने आई जब नीतू सिंह अपने बेटे और बॉलीवुड के हर्टथ्रॉब रणबीर कपूर के साथ केबीसी के मंच पर आईं और बिग बी ने अलग ही भाषा में नीतू का स्वागत किया।
मुंबई। फिल्म 'ग्रेट गैंबलर' के बाद अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह की जोड़ी काफी चर्चित हो गई थी। आज भी दोनों के बीच अच्छी समझ देखने को मिलती है। दोनों के रिश्ते की अनूठी तस्वीर तब सामने आई, जब नीतू सिंह अपने बेटे और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के साथ केबीसी के मंच पर आईं और बिग बी ने अलग ही भाषा में नीतू का स्वागत किया।
पढ़ें : एंड्रॉयड, आईओएस पर केबीसी आफिशियल एप
पिछले दिनों नीतू सिंह फिल्म बेशर्म के प्रमोशन के लिए केबीसी के मंच पर आईं। बिग बी ने नीतू को गले लगाया और एक अलग ही अंदाज से उनका स्वागत किया। बिग बी का ये अंदाज रणबीर को भी समझ नहीं आया। उन्होंने जब बिग बी से इस बारे में जानने की कोशिश की, तब बिग बी ने बस इतना कहकर टाल दिया कि फिल्म ग्रेट गैंबलर के दौरान रोम में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था। जिसके बाद से दोनों जब भी मिलते हैं ऐसे ही एक दूसरे को गले लगाते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।