लड़कियों के वजन को लेकर बदली है लोगों की सोच - भूमि पेडनेकर
भूमि अपनी नयी फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। ख़बरें हैं कि फिल्म का नाम सोन चिड़िया है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईशा से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री कदम रखा। इसके बाद टॉयलेट एक प्रेमकथा और शुभ मंगल सावधान जैसी विषयपरक फिल्में कीं।
हाल ही में भूमि गोवा में आयोजित इफ्फी 2017 का हिस्सा बनीं। यहां उन्होंने काफी बातें कीं। अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि अब दौर अच्छे सिनेमा का आया है। अब महिला प्रधान फिल्में जम कर बन रही हैं। भूमि बताती हैं कि एक दौर था जब लंबे समय तक मोटापे को लोग काफी उदासीन भाव से देखते और बात करते थे। उस वक़्त किसी वजनदार अभिनेत्री पर आधारित फिल्म बनाना मुश्किल था। लेकिन मुझे खुशी है की, दम लगा के हईशा ने लोगों का मोटापे को देखने का नजरिया बदला है। भूमि बताती हैं कि दम लगा के हईशा के बाद उन्हें करीबन 24 फिल्में ऑफर हुई। लेकिन वह कहानियां उन्हें नहीं भायीं। इसीलिए उन्होंने सही कहानी का इंतजार किया। मैंने टॉयलेट एक प्रेमकथा और शुभ मंगल सावधान यह फिल्में की। क्योंकि, उनमें नायिकाओं को ज्यादा महत्व था।
यह भी पढ़ें: डिनर डेट पर पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
फिलहाल भूमि अपनी नयी फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत अहम् किरदार में हैं। ख़बरें हैं कि फिल्म का नाम सोन चिड़िया है। भूमि ने यह भी बताया है कि कहानी चम्बल इलाके के इर्द गिर्द है तो इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है। ख़बरें आयी थीं कि इस फिल्म की टीम रियल लोकेशन पर शूटिंग करने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।