शूटिंग के दौरान अभिनेता मनोज तिवारी घायल
सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को फिल्म की शूटिंग करने के दौरान अभिनेता और गायक मनोज तिवारी घायल हो गए। उन्हें गोरखपुर के स्टार नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है। सिद्धार्थनगर के बांसी थाना अंतर्गत नचनी गांव के पास गन्ने के खेत में पौराणिक कथा पर आधारि

गोरखपुर, [जासं]। सिद्धार्थनगर जिले में बृहस्पतिवार को फिल्म की शूटिंग करने के दौरान अभिनेता और गायक मनोज तिवारी घायल हो गए। उन्हें गोरखपुर के स्टार नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है।
सिद्धार्थनगर के बांसी थाना अंतर्गत नचनी गांव के पास गन्ने के खेत में पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म परमवीर परशुराम की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में परशुराम का अभिनय कर रहे मनोज तिवारी को गन्ने के खेत के बीच से तेजी से चलते हुए आगे बढ़ना था। बताते हैं कि यूनिट के ही किसी सदस्य ने खेत के बीच में एक बॉक्स रख दिया था। इसकी जानकारी मनोज तिवारी को नहीं थी। डायरेक्टर के एक्शन का इशारा करते ही वह तेजी से चलते हुए आगे बढ़े। इसी दौरान वह खेत में रखे बॉक्स से टकरा गए। इसमें उनका दाहिना पैर फट गया। हादसे के बाद अभिनेता को अस्पताल में ले जाया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।