भोजपुरी हीरोइन शुभी शर्मा का होने जा रहा है स्वयंवर
बता दें कि शुभी शर्मा इन दिनों होली पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म आतंकवादी के प्रोमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म में उनके साथ खेसारी लाल यादव और हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रंजीत भी हैं।
मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री शुभी शर्मा का अब स्वयंवर होने वाला है जहां वो अपने लिए दूल्हा ढूंढेंगी। ये बात सुनकर अगर दूल्हा बनने की आस लागाने वालों को इस बात से मायूसी भी होगी कि ये सब टीवी शो के लिए हो रहा है।
वैसे आपको बता दें कि ये सब शुभी की रियल नहीं रील लाइफ में होगा। दरअसल छोटे परदे पर आने वाले एक लोकप्रिय शो 'बिरहा दंगल' में शुभी का स्वयंवर रचाया जा रहा है । यह स्वयंवर किस तरह का होगा और शुभी से ब्याह करने के इच्छुक युवा किस तरह उन्हें लुभाने की कोशिश करेंगे यह खुलासा अभी नहीं हुआ है। बिरहा दंगल नाम के इस शो को बताशा चाचा के नाम से मशहूर मनोज टाईगर होस्ट करते हैं।
'हर-हर महादेव' है रविकिशन का फेमस डायलॉग, जानिए इसकी वजह
बता दें कि शुभी शर्मा इन दिनों होली पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म आतंकवादी के प्रोमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म में उनके साथ खेसारी लाल यादव और हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रंजीत भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।