संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पदमावती' में सुनाई देगी लता मंगेशकर की आवाज?
संगीत भंसाली की फिल्मों की खासियत होता है। जितना वैभवशाली उनकी फिल्मों का सेटअप होता है, उससे कम सुरीला नहीं होता संगीत। ...और पढ़ें

मुंबई। संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पदमावती' लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। खासकर इसकी स्टार कास्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन अब फिल्म के संगीत को लेकर भी खबरें आने लगी ैहैं।
संगीत भंसाली की फिल्मों की खासियत होता है। जितना वैभवशाली उनकी फिल्मों का सेटअप होता है, उससे कम सुरीला नहीं होता संगीत। 'पदमावती' के लिए भी भंसाली यादगार संगीत बनाना चाहते हैं, और इसके लिए उनकी कोशिश है कि वो इस बार लता मंगेशकर उनकी फिल्म में गाना गाएं। भंसाली लता मंगेशकर को राजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भंसाली ने जिन फिल्मों को डायरेक्ट किया है, उनमें कविता कृष्णमूर्ति, अल्का याग्निक और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है, लेकिन लता मंगेशकर की आवाज उनकी फिल्मों में सुनाई नहीं दी है।
तो मुगले आजम में जाकिर हुसैन निभाते शहजादा सलीम का किरदार
'पदमावती' में दीपिका पादुकोण टाइटल रोल के लिए फाइनल हो चुकी हैं। रणवीर सिंह भी अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में तय हो चुके हैं। बस पदमावती के शौहर की तलाश अभी जारी है। इसके लिए फिलहाल शाहिद कपूर का नाम सबसे आगे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।