'सलमान की सेहत ठीक, फिक्र की कोई बात नहीं'
खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान को कमरदर्द के चलते बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि अब सलमान ...और पढ़ें

मुंबई। खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान को कमरदर्द के चलते बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि अब सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने कहा कि एक्टर बिलकुल ठीक हैं।
कंगना रनोट से जलती हैं कई बॉलीवुड एक्ट्रेस
अर्पिता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'सलमान भाई ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। आपके प्यार और फिक्र के लिए शुक्रिया।'

सलमान आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन में बिजी हैं। 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।
एक सूत्र ने बताया, 'कोई बड़ी दिक्कत नहीं है। वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं और इसके लिए बैक टू बैक शूटिंग कर रहे थे। इसलिए हेक्टिक शेड्यूल का असर उनकी बॉडी पर पड़ा। उन्हें दो घंटे का ब्रेक लेने की सलाह दी गई थी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।