Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पद्मावती' छोड़ देखिए अब किस फ़िल्म की प्रमोशन में लग गए रणवीर सिंह

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Nov 2017 07:31 AM (IST)

    'पद्मावती' छोड़ भोली पंजाबन के चक्कर में फंस गए रणवीर सिंह

    'पद्मावती' छोड़ देखिए अब किस फ़िल्म की प्रमोशन में लग गए रणवीर सिंह

    मुंबई। खबरों के बाज़ार को इनदिनों संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पदमावती' ने काफी गर्म कर रखा है। बता दें कि विभिन्न संगठनों के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में संभावित देरी की वजह सेदीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर 'पद्मावती' की रिलीज़ को अनिश्चिलकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, फ़िल्म से जुड़े विवाद और परेशानियों को छोड़ इस फ़िल्म के मुख्य किरदारों में से एक रणवीर किसी और ही फ़िल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने इन्स्टाग्राम अपर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणवीर सिंह भी मौजूद हैं। रणवीर इस वीडियो में ऋचा कि आने वाली फ़िल्म 'फुकरे 2' को प्रमोट कर रहे हैं। अपने कूल अंदाज़ में रणवीर यहां फ़िल्म में ऋचा के किरदार भोली पंजाबन का ज़िक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं 'बुरा ना मनाओ भोली है!'

    यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' की रिलीज़ टलने से इन फ़िल्मों की हुई मौज, 1 दिसंबर को कपिल और अरबाज़ की टक्कर

     

    You’re such a sport @ranveersingh ! I don’t remember one time that I met you and didn’t feel happy or inspired. Love you! ❤️ Bura na Mano, Bholi hai! @fukreyreturns

    A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

    आपको याद होगा कि ऋचा और रणवीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों कि रासलीला, राम-लीला' में साथ काम किया था। 'फुकरे 2' साल 2013 में आई 'फुकरे' की सिक्वल है जिसमें ऋचा के साथ पुलकित सम्राट, अली फज़ल, मंजोत सिंह और वरुण शर्मा भी हैं। वहीं, 'पद्मावती' की बात की जाए तो यह फ़िल्म पहले 1 दिसम्बर, 2017 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। सुनने में यह भी आया था कि चूंकि, फ़िल्म को सर्टिफाईड कर दिया गया है इसलिए यह फ़िल्म भारत से बाहर यूके में 1 दिसंबर को ही रिलीज़ होगी। लेकिन, फ़िल्म के मेकर्स का कहना है कि भारत के बाहर कहीं फ़िल्म के रिलीज़ हो जाने पर फ़िल्म के इंटरनेट पर सर्कुलेट हो जाने का डर रहेगा। इसलिए निर्णय लिया गया है कि जब भी फ़िल्म रिलीज़ होगी एक साथ ही होगी। वैसे, 'पद्मावती' के पोस्टपोन होने का फायदा कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिला है और अब वो अपनी फ़िल्म 'फिरंगी' इसी दिन रिलीज़ कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ इशिता दत्ता भी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner