Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबत में फंसी ये विवादित बंगाली अभिनेत्री?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Nov 2014 10:42 AM (IST)

    इस साल मई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़े के बाद आत्महत्या की कोशिश करने वाली बंगाली अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी एक बार फिर से विवादों में हैं। स्वास्तिका पर सिंगापुर के एक बुटीक से सामान चोरी करने का आरोप है। अभिनेत्री अपने निर्देशक-बॉयफ्रेंड सुमन मुखर्जी के साथ एक फिल्म फेस्टिवल

    Hero Image

    मुंबई। इस साल मई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़े के बाद आत्महत्या की कोशिश करने वाली बंगाली अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी एक बार फिर से विवादों में हैं। स्वास्तिका पर सिंगापुर के एक बुटीक से सामान चोरी करने का आरोप है। अभिनेत्री अपने निर्देशक-बॉयफ्रेंड सुमन मुखर्जी के साथ एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सिंगापुर में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री ने करीब 13,800 रुपये के ईयरिंग्स की चोरी की। बुटीक की मालकिन अपसरा ऑस्वाल ने दर्पण फिल्म फेस्टिवल को लिखित में शिकायत भेजकर बताया है कि उन्होंने बुटीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर को पकड़ा है।

    स्वास्तिका फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट नज़र आएंगी।

    सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर रहे अरिंदम सिल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हैं। उन्होंने फुटेज देखने के बाद बताया, 'बुटीक की मालकिन मेरी दोस्त हैं। उन्होंनेे फेस्टिवल के आयोजकों को घटना के बारे में बताया और हमें सबूत भेजे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्वास्तिका ने एक महंगा नेकपीस खरीदा है और फिर वो वापस डिस्प्ले शेल्व्स की तरफ गईं। उन्होंने ईयरिंग्स पहनकर देखे, उन्हें अपने हाथों में लिया और खाली डब्बे को दूसरे डब्बे के पीछे रख दिया। स्वास्तिका के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वो सोमवार की सुबह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने होटल से चली गईं।'

    सुनने में आया है कि स्वास्तिका ने दर्पण फिल्म फेस्टिवल की संस्थापक और अध्यक्ष श्रेयसी सेन से कहा है कि वो बेगुनाह हैं लेकिन वो ईयरिंग्स की कीमत चुका देंगी क्योंकि वो किसी विवाद में नहीं फंसना चाहती।

    संपर्क करने पर सेन ने कहा, 'इसपर मैं कुछ नहीं कहूंगी और मैं नहीं चाहती कि मीडिया इसे लेकर मुझसे संपर्क करे।'

    बुटीक के एक कर्मचारी ने कहा, 'घटना वाले दिन मैं काम पर नहीं था लेकिन मैं इस बारे में जानता हूं। हमें नहीं पता था कि वो अभिनेत्री हैं।'

    पढ़ेंः इस तरह शूट हुआ बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन!

    पढ़ेंः दिबाकर बनर्जी ने अपनी फिल्म के लिए शेरलॉक होम्स से लिया आइडिया