Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबो का मॉम क्लब में इस अंदाज में हुआ वेलकम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 01:33 PM (IST)

    मलाईका अरोड़ा खान ने किया बेबो का कुछ इस अंदाज में वेलकम। सैफ और करीना की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट।

    मुंबई। करीना मां बन चुकी हैं। इसको लेकर करीना की करीबी बॉलीवुड बेब्स काफी एक्साइटेड हैं। अब उन्होंने करीना का मॉम क्लब में वेलकम किया है।

    करीना कपूर ख़ान प्रेगनेंसी के दौरान अपनी करीबी बॉलीवुड बेब्स के साथ समय बिताती थी। मलाईका अरोड़ा खान ने कई बार सोशल मीडिया पर करीना और फ्रेंड्स के साथ फोटोज़ शेयर भी की थी। अब करीना ने मंगलवार सुबह जब बेबी बॉय तैमूर अली ख़ान पाटौदी को जन्म दिया है। तो यह गुड न्यूज आने के तुरंत बाद से ही मलाईका एक्साइटेड हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सैफ अली ख़ान और सैफ अली ख़ान का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि डार्लिंग वेलकम टू द बेस्ट क्लब एवर मॉम क्लब।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #Repost @amuaroraofficial with @repostapp ・・・ My darling welcome to the best club everrrrr....'Mommy club'....Love u❤️😘🍷💃🏼#whenthebabybecomesamomma

    A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

    मलाईका अरोड़ा खान ने मॉम क्लब में किया बेबो का कुछ इस अंदाज में वेलकम। सैफ और करीना की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट।