Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया के खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा था नेकदिल इंसान

    खुबसूरत चेहरे के पीछे था प्यारा सा दिल मुंबई। वो कहते हैं ना कि अच्छी सूरत के साथ अच्छी सिरत हो तो बात बन जाती है। खुबसूरत चेहरे के पीछे अगर प्यारा सा दिल भी हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है। जिया खान दोनों की धनी थीं। बॉलीवुड से निराश होकर मौत को गले लगाने वाली जिया को देखकर लगता था कि वह काफी जिद्दी और घमंडी होगी लेकिन ऐसा नही

    By Edited By: Updated: Thu, 06 Jun 2013 12:21 PM (IST)

    मुंबई। वो कहते हैं ना कि अच्छी सूरत के साथ अच्छी सीरत हो तो बात बन जाती है। खूबसूरत चेहरे के पीछे अगर प्यारा सा दिल भी हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है। जिया खान दोनों की धनी थीं। बॉलीवुड से निराश होकर मौत को गले लगाने वाली 25 साल की जिया का दिल मोम जैसा था। उनके हाथ लोगों की मदद के लिए भी उठते थे। इस बात का एहसास तब हुआ जब उनकी नौकरानी शबाना ने बताया कि जिया ने उसकी शादी में आर्थिक तौर पर मदद की। ये नौकरानी वही है जिसने कुछ दिनों पहले जिया का कुछ कीमती सामान भी चोरी किया था, इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करना तो दूर की बात है उन्होंने उल्टा उसकी मदद की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ एक अच्छी इंसान भी है। बताया जाता है कि जिया कुछ गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़ी थी। वह 'कंडिवलि' नाम के एनजीओ के लिए काम करती थी। ये एनजीओ हर राहत कार्यों से जुड़ा है। यहीं जिया शबाना से मिली थीं और उसे अपने घर ले आई थी। गौरतलब है कि दो दिनों पहले उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर