Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर लीक हुआ 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन...' का ट्रेलर!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2015 08:24 AM (IST)

    बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी आने वाली फिल्‍मों के पोस्‍टर और ट्रेलर लीक हो रहे हैं। हाल ही में फिल्‍म 'एबीसीडी 2' को पोस्‍टर इंटरनेट पर लीक हो गया था। अब एक हॉलीवुड फिल्‍म का ट्रेलर भी ऑनलाइन लीक हो गया है।

    मुंबई। बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी आने वाली फिल्मों के पोस्टर और ट्रेलर लीक हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म 'एबीसीडी 2' को पोस्टर इंटरनेट पर लीक हो गया था। अब एक हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर भी ऑनलाइन लीक हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: मिल गई 'दंगल' के पहलवान आमिर खान की बेटी!

    यह हॉलीवुड फिल्म है 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस', जिसका ट्रेलर अभी फिल्म निर्माता कंपनी द्वारा रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन इंटरनेट पर इस ट्रेलर को हजारों लोग देख चुके हैं।

    जैक स्नाइडर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया। इसकी शुरुआत होती है कमेंट्री से। इसमें कहा गया है 'यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि एक शक्तिशाली इंसान को भी विवाद का हिस्सा बनना पड़ रहा है।'

    इसे भी पढ़ें: सनी लियोन की 'लीला...' ने एक हफ्ते में कमाए 24 करोड़!

    ट्रेलर में बैन अफलेक की एक ब्लर इमेज है जो बैटमैन के मास्क के पहले नजर आती है। इसके बाद दो सुपरहीरो आमने-सामने नजर आते हैं।

    फिल्म वर्ष 2016 में 25 मार्च को रिलीज होना है। डायरेक्टर जैक स्नाइडर ने ट्रेलर को सोमवार को लॉन्च करने की तैयारियां की थी। लेकिन जब उन्होंने देखा कि यह पहले ही किसी ने ऑनलाइन डाल दिया है तो वो भी हैरान थे।

    इसे भी पढ़ें: इस सीन में सलमान खान को आई ऐश्वर्या राय की याद!

    हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner