Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर मिल ही गई नई आनंदी..

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2013 01:54 PM (IST)

    कलर्स के लोकप्रिय कार्यक्रम बालिका वधू की आनंदी को बदल दिया गया है। आनंदी का किरदार निभा रही प्रत्युषा बनर्जी की जगह अब तोरल रासपुत्रा यह किरदार निभाएगीं। गुजरात के कच्छ की रहने वाली तोरल अब नई आनंदी बनेंगी। गौरतलब है तोरल छोटे पर्दे पर कोई नया चेहरा नहीं हैं इससे पहले वह 'केसरिया बालम आवो हमारे द

    मुंबई। कलर्स के लोकप्रिय कार्यक्रम बालिका वधू की आनंदी को बदल दिया गया है। आनंदी का किरदार निभा रही प्रत्युषा बनर्जी की जगह अब तोरल रासपुत्रा यह किरदार निभाएगीं। गुजरात के कच्छ की रहने वाली तोरल अब नई आनंदी बनेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है तोरल छोटे पर्दे पर कोई नया चेहरा नहीं हैं इससे पहले वह 'केसरिया बालम आवो हमारे देश,'छोटी सी जिंदगी और 'यहां के हम सिकंदर जैसे शो में दिखाई दे चुकी हैं। तोरल को पता है कि बालिका वधू के आंनदी का किरदार काफी लोकप्रिय है और लोग प्रत्युषा को इस रोल के लिए काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में वो लोगों के दिलों में आनंदी के रूप में प्रत्युषा की जगह कैसे लेती हैं? यह देखना दिलचस्प होगा। गुजरात में पैदा हुई तोरल इस राजस्थानी कार्यक्रम को ठीक से निभा पाएंगी यह तो बाद में ही पता चलेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर