Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने रिलीज नहीं होने दिया 'बाजीराव मस्तानी' की ट्रेलर!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2015 05:19 PM (IST)

    खबरें थीं कि सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर दिखेगा। जब फिल्म बड़े पर्दे पर दिखीं तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। खबर है कि ऐन मौके पर सलमान ने इसे हटवा दिया। खबरी ने बताया,

    मुंबई। खबरें थीं कि सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर दिखेगा। जब फिल्म बड़े पर्दे पर दिखीं तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। खबर है कि ऐन मौके पर सलमान ने इसे हटवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' का गाना चलते ही स्टेज पर नाचने लगे फैंस, देखें वीडियो

    खबरी ने बताया, 'इरोज इंटरनेशनल इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स की को-प्रोड्यूसर है। उन्हीं की कोशिश थी कि यह ट्रेलर इस फिल्म के साथ चिपके। बहरहाल, सलमान खान के आगे किसी की कहां चलती है। उन्होंने तय किया कि इस फिल्म के साथ केवल एक ट्रेलर लगेगा और वो भी 'हीरो' का, जिसे वो खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं।

    इससे पहले 'बाजीराव मस्तानी' का टीजर इंटरनेट पर बुधवार को रिलीज होने वाला था लेकिन मंगलवार को ही 'हीरो' का ट्रेलर लॉन्च हो गया। इस वजह से 'बाजीराव मस्तानी' का टीजर लॉन्च गुरुवार को किया गया।

    खबरी ने आगे बताया, 'संजय लीला भंसाली और इरोज, दोनों ने ही सलमान के रास्ते से हटना ही बेहतर समझा। शुक्रवार को 'बाजीराव मस्तानी' का यह ट्रेलर रिलीज तो हुआ लेकिन फिल्म के साथ इसे जोड़ा नहीं गया है। देशभर के सिनेमाघरों में यह दिखाया तो जा रहा है, लेकिन 'बजरंगी' के साथ नहीं।'

    'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन तोड़ा 'किक' का रिकॉर्ड