Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली के 400 करोड़ क्लब पहुंचने में बस इस कारण लग गए ब्रेक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 03:52 PM (IST)

    हिंदी बाहुबली ने अब इंडिया में 327 करोड़ 75 लाख रूपये कमा लिए हैं, जो कि दंगल के लाइफ टाइम डोमेस्टिक कलेक्शन (387 करोड़ 38 लाख) और पीके के (340 करोड़ 80 लाख रूपये) से बहुत दूर नहीं हैं।

    बाहुबली के 400 करोड़ क्लब पहुंचने में बस इस कारण लग गए ब्रेक

    मुंबई। एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली-द कन्क्लूजन ने दूसरे सप्ताह में 1000 करोड़ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन हासिल कर पहले भी एक इतिहास रच दिया है लेकिन फिल्म के कलेक्शन में सेकेण्ड वीक में आई 36 प्रतिशत की गिरावट ने फिलहाल हिंदी बाहुबली के 400 करोड़ क्लब में जाने पर ब्रेक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास स्टारर बाहुबली का दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीज़ हुआ था और फिल्म ने दूसरे वीक में सभी भाषाओं को मिला कर घरेलू बॉक्स ऑफिस से 800 करोड़ और ओवरसीज़ से 200 करोड़ की कमाई की।अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी बाहुबली की बात करें तो पहले वीकेंड में फिल्म को 128 करोड़ का कलेक्शन मिला जबकि दूसरे वीकेंड में 80 करोड़ 75 लाख का। फिल्म की कमाई में 36. 91 प्रतिशत की आई गिरावट का बड़ा असर ये रहा कि इंडिया में 400 क्लब की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे वर्जन पर लगाम लग गई। फिल्म को इस रविवार को 34 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई हुई जो कि शनिवार के 26 करोड़ 50 लाख के कलेक्शन से ज़्यादा है। हिंदी बाहुबली ने अब इंडिया में 327 करोड़ 75 लाख रूपये कमा लिए हैं, जो कि दंगल के लाइफ टाइम डोमेस्टिक कलेक्शन (387 करोड़ 38 लाख) और पीके के (340 करोड़ 80 लाख रूपये) से बहुत दूर नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें:आमिर खान होंगे एक नए बाहुबली , इस फिल्म में होगा जलसंग्राम

    बाहुबली 2 ने रिलीज़ के छठे दिन 200 करोड़ और नवें दिन 300 करोड़ रूपये का कलेक्शन हासिल कर लिया था। कमाई के मामले में बाहुबली और कितने आगे तक जायेगी ये कहा नहीं जा सकता।