बाहुबली 2 का यह सॉन्ग सुना आपने, दलेर मेहंदी ने दी है अपनी दमदार आवाज़
एसएस राजामौली डायरेक्टिड Bahubali- The Conclusion 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
मुंबई। बाहुबली 2 के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू ट्यूब पर इस फ़िल्म के ट्रेलर को दस करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। रोज़ फ़िल्म से जुडी कोई न कोई ख़बर सुर्खियां बन रही हैं। बता दें कि इसी बीच 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का ऑडियो सॉन्ग 'साहोरे बाहुबली' रिलीज हो गया है।
गाना तेलगु भाषा में है और इसे दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज दी है। भाषा हो सकता है आपको समझ ना आए लेकिन इसे सुनने से आप खुद को रोक नहीं सकते। दलेर मेहंदी के साथ इसे एमएम कीरावाणी और मौनीमा ने गाया है। गाना एमएम कीरावाणी ने कंपोज किया है। इस लिंक पर सुनिए यह सॉन्ग -
इसे भी पढ़ें: थम नहीं रहा 'बाहुबली 2' के ट्रेलर का तूफ़ान, दस दिन में बना दिया एक और रिकॉर्ड
एसएस राजामौली डायरेक्टिड Bahubali- The Conclusion 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। प्रभास, राणा डग्गूबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन लीड कास्ट का हिस्सा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।