Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बादशाह का नया सॉन्ग Superhit, 25 मिलियन से ज्यादा Views

    By Rahul SoniEdited By: Rahul Soni
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 12:31 PM (IST)

    रिलीज़ होने के 48 घंटों के अंदर ही इस सॉन्ग को डेढ़ करोड़ लोगों ने देख लिया था। यह भी बताते चलें कि रिलीज़ होने के 4 दिन बाद भी ये सॉन्ग छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।

    Hero Image
    the photo for this story is not available

    मुंबई। रैपर बादशाह के सॉन्ग का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है। हालही में बादशाह का नया सॉन्ग 'मर्सी फीट' रिलीज़ हुआ जिसने उनके फैंस के दिलों में जगह बना ली है। इस सॉन्ग को अभी तक 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर किसी सॉन्ग को महज 10 दिनों में 25 मिलियन व्यूज मिल जाए तो बात ही कुछ और है। एेसा ही हुआ हालही में रिलिज़ हुए रैपर बादशाह के सॉन्ग को लेकर। जी हां, बादशाह का नया सॉन्ग 'मर्सी फीट' आया और धूम मचा रहा है।

    यह गाना एक अप्रैल को रिलीज़ किया गया था। गाने में बादशाह की आवाज के साथ डांसर लॉरेन गॉटलिब की अदाएं देखी जा सकती हैं। खास बात यह है कि सॉन्ग को डिफरेंट लोकेशन पर फिल्माया गया है जहां पर एक एरोप्लेन को देखा जा सकता है। इस प्लेन पर लॉरेन डांस कर रही हैं तो वही बादशाह भी दिखाई दे रहे हैं। यह सॉन्ग बादशाह के आने वाले एलबम वन का है।

    आपको बता दें कि, रिलीज़ होने के 48 घंटों के अंदर ही इस सॉन्ग को डेढ़ करोड़ लोगों ने देख लिया था। यह भी बताते चलें कि, रिलीज़ होने के 4 दिन बाद भी ये सॉन्ग छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।