Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बाहुबली2' का विजय अभियान जारी, प्रीमियर के लिए लंदन पहुंची टीम

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 03:50 PM (IST)

    'बाहुबली2' ने ओपनिंग वीकेंड में 303 करोड़ का कारोबार किया है, जिसमें 128 करोड़ सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न ने जमा किए हैं, जबकि 175 करोड़ तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं से आए हैं।

    'बाहुबली2' का विजय अभियान जारी, प्रीमियर के लिए लंदन पहुंची टीम

    मुंबई। देश और दुनिया में 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' का विजय अभियान जारी है। बॉक्स ऑफ़िस पर दर्शकों के साथ दौलत की बारिश हो रही है और कामयाबी की इस बारिश से सराबोर 'बाहुबली2' की टीम लंदन पहुंच गई है, जहां फ़िल्म का प्रीमियर होना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अप्रैल को रिलीज़ हुई 'बाहुबली2' हर रोज़ कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फ़िल्म बेहतरीन बिजनेस कर रही है। रिलीज़ के बाद 'बाहुबली2' को प्रमोट करने के लिए फ़िल्म की टीम लंदन पहुंच गई है, जहां आज शाम को ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट में प्रीमियर होना है। निर्माताओं के साथ देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी वहां गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: बाहुबली की हीरोइन तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग

    उधर, फ़िल्म की बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस से गदगद करण जौहर ने इसे सिनेमा रिवॉल्यूशन बताया है। रिलीज़ के चौथे दिन सोमवार को 'बाहुबली2' के हिंदी संस्करण का कलेक्शन 40.25 करोड़ रहा, जो एक नया रिकॉर्ड है। ग़ौरतलब है कि पहले दिन का कलेक्शन 41 करोड़ था। इसीलिए करण ने ट्वीट करके कहा, जब सोमवार पहले दिन की बर्ताव करता है, तो फिर ये सिनेमा सेलेब्रेशन नहीं, सिनेमा रिवॉल्यूशन है।

    यह भी पढ़ें: बाहुबली 2 के आगे हर रिकॉर्ड चकनाचूर, सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़

    'बाहुबली2' ने ओपनिंग वीकेंड में 303 करोड़ का कारोबार किया है, जिसमें 128 करोड़ सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न ने जमा किए हैं, जबकि 175 करोड़ तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं से आए हैं।