Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस इतने से पैसे देकर आप भी बन जाइये बाहुबली, घूम आइये माहिष्मती

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Nov 2017 11:59 AM (IST)

    इसके टिकट लगाए गए हैं। यहां दो तरह के टिकट हैं। साधारण 1250 रूपये का और प्रीमियम 2349 रूपये का।

    बस इतने से पैसे देकर आप भी बन जाइये बाहुबली, घूम आइये माहिष्मती

    मुंबई। एस एस राजमौली की दो भागों में बनी बाहुबली के पूरी दुनिया में दिवाने हैं और इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात तक जानते हैं। और अब अगर आम आदमी भी चाहे तो बाहुबली से अपने को जोड़ सकता है, पर थोड़े से पैसे देकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां अगर आप उस माहिष्मती साम्राज्य की भव्यता को फील करना चाहते हैं। बाहुबली या कट्टप्पा को करीब जानना चाहते हैं तो आपकी ये ख़्वाहिश पूरी हो सकती है। दरअसल हैदराबाद के रामोजी राव फिल्मसिटी में करीब 100 एकड़ में फैले सेट को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। बताया जाता है कि यहां काफ़ी संख्या में लोग आ भी रहे हैं। करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से इस जगह को सजाया गया है और यहां वो सारी वस्तुएं रखी गई हैं जिनका फिल्म के निर्माण में इस्तेमाल हुआ था। आम लोग फिक्शन की इस दुनिया को अब रियलिटी में देख सकेंगे लेकिन इसके टिकट लगाए गए हैं। यहां दो तरह के टिकट हैं। साधारण 1250 रूपये का और प्रीमियम 2349 रूपये का।

    डिजाइनर साबू सिरिल ने इस जगह को तैयार किया है और कई सारे प्रॉप्स भी रखे गए हैं , जिन्हें छू कर बाहुबली के उस पराक्रमी काल को महसूस भी किया जा सकता है। इस जगह पर आने के लिए वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है जो 14 दिसंबर तक उपलब्ध है। बताते हैं कि अब तक 2000 से ज़्यादा लोग यहां आ चुके हैं। साल 2015 में बाहुबली का जब पहला भाग आया था तो लोग देख कर हैरान हो गए थे और इस साल आई बाहुबली 2 ने तो तहलका ही मचा दिया। फिल्म ने पूरी दुनिया से 1700 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें:Box Office पर इत्तेफ़ाक की ऐसी शुरुआत, सिद्धार्थ- सोनाक्षी की जोड़ी ने इतने कमाये

    प्रभास, अनुष्का शेट्टी , तमन्ना भाटिया , राम्या कृष्णन , राणा डग्गुबाती और सत्यराज स्टारर इस फिल्म को लेकर एक बात स्पष्ट कर दी गई है कि अब इसका तीसरा भाग नहीं बनेगा।