जानें, शाहरुख ने 'बाहुबली' की तारीफ में क्या कहा
एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है। 'बजरंगी भाईजान' और 'दृश्यम' जैसी फिल्में आने के बाद भी उसकी कमाई पर कोई असर नड़ी पड़ा है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ करने में लगा है। शाहरुख खान ने भी ट्विटर पर इसकी तारीफ
मुंबई। एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है। 'बजरंगी भाईजान' और 'दृश्यम' जैसी फिल्में आने के बाद भी उसकी कमाई पर कोई असर नड़ी पड़ा है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ करने में लगा है। शाहरुख खान ने भी ट्विटर पर इसकी तारीफ की है।
वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा
जी हां, शाहरुख खान ने फिल्म 'बाहुबली' की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणास्त्रोत बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस फिल्म में कड़ी मेहनत की गई है। साथ ही प्रेरित करने के लिए सभी कलाकारों का शुक्रिया अदा किया है। ये रहा उनका पूरा ट्वीट।
शाहरुख्ा खान इन दिनों अपनी फिल्म 'दिलवाले' को लेकर व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के बुल्गारिया शेड्यूल को खत्म किया है। इसमें वो एक बार फिर काजोल के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वैसे रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।