Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New song: सनी लियोनी के बाद ईशा गुप्ता इमरान का म्यूज़िकल रोमांस

    'सोचा है' गीत को आवाज़ गायक जुबिन नौटियाल और गायिका नीति मोहन ने दी है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Fri, 18 Aug 2017 11:55 AM (IST)
    New song: सनी लियोनी के बाद ईशा गुप्ता इमरान का म्यूज़िकल रोमांस

    मुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' का नया गाना रिलीज़ हो चुका है। यह गाना बाकी गानों की तरह अलग और अनोखा है। चूंकि यह पुराने गाने का रीमिक्स है ,जिसमें रैप नहीं किया गया है। 

    बॉलीवुड फिल्मों में अब नया ट्रेंड यह आ गया है कि पुराने गानों के रीमेक बनाकर बेहतरीन तरीके से अॉडियंस के सामने पेश किया जाने लगा है। एेसा पहले भी होता था लेकिन हाल ही में आ रही फिल्मों में यह ट्रेंड खूब दिखाई दे रहा है। एेसा ही एक बार फिर फिल्म 'बादशाहो' में देखने को मिल रहा है। दरअसल, फिल्म का नया गाना 'सोचा है' सॉन्ग रिलीज़ हो गया है। इस गाने में आप इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता के बीच रोमांस को देख सकते हैं। गाने की शुरुआत में कहा जाता है कि यह गाना रीमेक है, जिसमें रैप नहीं किया गया है। गाने को राजस्थानी टच दिया गया है। गाने में रेट्रो मिक्स स्टाइल में शूट किया गया है। 'सोचा है' गीत को ज़ुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने गाया है। इससे पहले भी इमरान सनी लियोनी के साथ रोमांस करते इसी फिल्म के दूसरे गाने 'पिया मोरे' में दिखाई दिए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अगर एेसा हो गया तो येरवडा जेल के कैदी सबसे पहले देखेंगे फिल्म लखनऊ सेंट्रल

    आपको बता दें कि, 'कह दूं तुम्हे...' गीत फिल्म दीवार का है, जो शशि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया था। इस गाने के वैसे पहले भी रीमेक्स बन चुके हैं। बताते चलें कि, 'बादशाहो' का पहला गाना 'मेरे रश्के कमर' भी रीमेक ही था।