Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने ट्राई किए 9 हेयरस्टाइल

    आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'हवाईजादा' 19वीं सदी पर आधारित एक कहानी है। फिल्म को उस सदी में दिखाना एक बड़ी चुनौती थी। फिल्म में कलाकारों के कॉस्ट्यूम से लेकर उनके लुक तक को वास्तविक दिखाना था। इसके लिए फिल्म के निर्देशक विभु विरेंद्र पुरी और उनकी टीम ने

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 28 Jan 2015 09:24 AM (IST)

    मुंबई। आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'हवाईजादा' 19वीं सदी पर आधारित एक कहानी है। फिल्म को उस सदी में दिखाना एक बड़ी चुनौती थी। फिल्म में कलाकारों के कॉस्ट्यूम से लेकर उनके लुक तक को वास्तविक दिखाना था। इसके लिए फिल्म के निर्देशक विभु विरेंद्र पुरी और उनकी टीम ने काफी रिसर्च की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्टी बट्टी' में कंगना और इमरान के लुक का खुलासा!

    विभु ने कहा, 'मेरे कोस्ट्यूम डिजाइनर साहिल कोचर को उस जमाने में उपलब्ध फैब्रिक और रंगों के हिसाब से आउटफिट डिजाइन करनी थी। हमने सुनिश्चित किया कि हम आउटफिट्स में नाइलॉन का इस्तेमाल न करें क्योंकि उस वक्त उसका आविष्कार नहीं हुआ था। इसी तरह पिंक कलर का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके अलावा हमने आयुष्मान और मिथुन के कई लुक टेस्ट किए। हमने आयुष्मान का हेयरस्टाइल चुनने से पहले 9 अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल भी ट्राई किए।'

    ...जब 'डीडीएलजे' का डायलॉग भूल गए बराक ओबामा

    विभु ने आगे कहा, 'हमने अपनी कल्पना का इस्तेमाल किया और लुक तैयार किया। हमने किताबों में लिखी बातों के आधार पर प्लेन भी डिजाइन किया।'

    30 जनवरी को रिलीज हो रही 'हवाईजादा' में आयुष्मान के अलावा मिथुन चक्रबर्ती और पल्लवी शारदा भी हैं।

    ...तो इसलिए सलमान नहीं देखते अपना ये रियलिटी शो