आयुष्मान-भूमि की फ़िल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दिल्ली में शुभ आरम्भ, देखें तस्वीरें
'शुभ मंगल सावधान' से साउथ सिनेमा के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि फ़िल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं।
मुंबई। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने अपनी अगली फ़िल्म 'शुभ मंगल सावधान' की शूटिंग दिल्ली में शुरू कर दी है। दोनों कलाकार तीसरी बार इस फ़िल्म के लिए साथ आए हैं।
आयुष्मान और भूमि पहली बार यशराज बैनर की फ़िल्म 'दम लगाके हइशा' में साथ आए थे। भूमि पेडनेकर की ये डेब्यू फ़िल्म थी। इसके बाद दोनों अश्विनी अय्यर तिवारी की फ़िल्म 'मनमर्ज़ियां' के लिए साथ आए, लेकिन अश्विनी ने अपनी 'बरेली की बर्फ़ी' में व्यस्तता के चलते मनमर्ज़ियां बीच में ही छोड़ दी, जिसके बाद अनुराग कश्यप ने इसके डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी ली है। अनुराग नए सिरे से फ़िल्म की कास्टिंग कर रहे हैं। 'शुभ मंगल सावधान' की शूटिंग के लिए आयुष्मान खुराना 28 फरवरी को दिल्ली रवाना हो गए थे। पहली मार्च को पूजा-अर्चना के साथ फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली है।
इसे भी पढ़ें- कुछ तो गड़बड़ है... क्यों फट गई दूल्हे वरूण धवन की पैंट
Shubh aarambh of #ShubhMangalSaavdhan ☺️ The jolly ride for the next project has begun & here's a sneak peek! @ayushmannk @psbhumi @ErosNow pic.twitter.com/SaVi29opFs
— Colour Yellow (@cypplOfficial) March 1, 2017
Taking off to Delhi for a joyride called #ShubhMangalSaavdhan. Rolling tomorrow. @aanandlrai @psbhumi @rs_prasanna pic.twitter.com/ThusGwGiCy
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 28, 2017
'शुभ मंगल सावधान' से साउथ सिनेमा के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि फ़िल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फ़िल्म प्रसन्ना की हिट फ़िल्म 'कल्याणा समायल साधम' का रीमेक है। आपको बताते चलें कि इसी टाइटल से 1992 में एक मराठी फ़िल्म भी आ चुकी है, जिसमें लक्ष्मीकांत बेर्डे, वर्षा उसगांवकर, अशोक सर्राफ और रीमा लागू ने लीड रोल्स निभाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।