जीजा की नजर में सलमान खान बॉलीवु़ड के अकेले 'सुपरस्टार'
फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के असली सुपरस्टार हैं। सलमान की बहन अलवीरा के पति अतुल की नई फिल्म 'ओ तेरी' 28 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान ने गेस्ट रोल किया है।
मुंबई। फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के असली सुपरस्टार हैं। सलमान की बहन अलवीरा के पति अतुल की नई फिल्म 'ओ तेरी' 28 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान ने गेस्ट रोल किया है।
पढ़ें : सलमान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं ये
निर्माता ने कहा 'मेरे लिए सलमान बॉलीवुड के अकेले सुपरस्टार हैं। वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। वह हमेशा हमारी मदद के लिए सामने आते हैं।' सलमान को लेकर 'बॉडीगार्ड' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' जैसी फिल्में बना चुके अतुल ने बताया कि वे इस समय बॉडीगार्ड के सीक्वल पर काम कर रहे हैं, जोकि मूल फिल्म से काफी अलग और रोमांचक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।