'सलमान खान ने पहुंचाया इस्लाम को नुकसान'
कश्मीर में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग पूरी कर सलमान खान मंगलवार को वापस मुंबई लौट गए, लेकिन वादी में सिनेमाहॉल दोबारा गतिशील बनाए जाने के सुझाव के ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग पूरी कर सलमान खान मंगलवार को वापस मुंबई लौट गए, लेकिन वादी में सिनेमाहॉल दोबारा गतिशील बनाए जाने के सुझाव के साथ अलगाववादियों को विवाद पैदा करने का नया मौका देकर।
महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी ने कहा कि सलमान यहां जम्मू-कश्मीर की तहजीब पर हो रहे भारतीय हमले की एक साजिश के तहत ही आए थे। मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद भी पर्यटन को प्रोत्साहन के नाम बेहयाई और फूहड़ता को बढ़ावा दे रह हैं। सलमान व मुफ्ती दोनों ही इस्लाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सलमान तो कश्मीर आकर एक सांस्कृतिक हमलावर की तरह ही व्यवहार कर रहे थे। सिनेमाहॉल, शराबखोरी, नाच गाना यह सब इस्लाम के खिलाफ है। अगर किसी ने इन बातों को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश की तो हम उसका पूरा विरोध करेंगे। अंद्राबी ने कहा कि हम किसी को भी कश्मीर में सिनेमाहॉल शुरू नहीं करने देंगे। हमने ही वादी में सिनेमाहॉल बंद कराए हैं, क्योंकि ये फिल्में समाज में बुराई का एक बड़ा कारण हैं।
गौरतलब है कि 1989-90 के दौरान दुख्तरान-ए-मिल्लत ने अल्लाह टाईगर्स नामक एक आतंकी संगठन के साथ मिलकर कश्मीर में सभी सिनेमाहॉल, बार व शराब की दुकानें बंद करा दी थी।
पढ़ेंः सलमान को आई कट्रीना की याद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।