Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसे लोगों की वजह से आशा पारेख ने छोड़ दीं फ़िल्में, बिग बी को मानती हैं ख़ुशक़िस्मत

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 06:36 PM (IST)

    आशा कहती हैं, ''हम लोगों को इस तरह के मौक़े नहीं मिलते। अगर मुझे ऐसा कुछ मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से काम करना पसंद करूंगी।''

    ऐसे लोगों की वजह से आशा पारेख ने छोड़ दीं फ़िल्में, बिग बी को मानती हैं ख़ुशक़िस्मत

    मुंबई। एक बेहद कामयाब करियर के बाद आशा पारेख ने अचानक फ़िल्मों से संन्यास ले लिया। आशा के साथ की कई एक्ट्रेसेज अपनी उम्र के मुताबिक़ रोल्स में नज़र आती रहीं, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे किसी हद तक उनके को-एक्टर्स भी ज़िम्मेदार थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचर एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आशा ने कहा, ''मेरे पास काम आना कम हो गया था। लोग मां के रोल के लिए आते थे, लेकिन मैं वो करके ख़ुश नहीं थी। मैं जो कर रही थी, उससे कंविंस नहीं थी। मुझे याद है, मैं एक फ़िल्म कर रही थी, जिसने मुझे टॉर्चर किया क्योंकि फ़िल्म के हीरो सुबह 9.30 बजे की शिफ़्ट के लिए शाम को 6.30 बज़े पहुंचते थे। मैं सुबह से शाम तक अपना शॉट देने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकती थी। इसलिए मैंने तय किया कि मुझे काम नहीं करना है।'' 

    ये भी पढ़ें: Pics- सेलेब्रिटी बीवियों के कैंप में यूलिया की एंट्री, सीमा ख़ान से है याराना

    आशा बताती हैं कि एक फलता-फूलता करियर होने के बावजूद ब्रेक लेना मुश्किल नहीं था। अमिताभ बच्चन की मिसाल देते हुए वो कहती हैं- ''ये मुश्किल फ़ैसला नहीं था। आपको कुछ ख़ास परिस्थितियों को स्वीकार करना होता है। मेरी उम्र हो रही थी, लिहाज़ा इसे सम्मानजनक तरीक़े से लेना था। बच्चन साहब को दूसरी पारी मिली। वो ख़ुशक़िस्मत हैं। भगवान का आशीर्वाद है। उन्हें केंद्र में रखकर फ़िल्में बनाई जाती हैं। हम लोगों को इस तरह के मौक़े नहीं मिलते। अगर मुझे ऐसा कुछ मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से काम करना पसंद करूंगी।''