मिलिए बिग बी के सबसे बड़े फैन से, जो 800 किमी उल्टी चाल चला
यूं तो बिग बी के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है। लाखों की तादाद में फैंस बिग बी की सलामती की दुआएं मांगते हैं, लेकिन एक फैन ऐसा भी है जिसने बिग बी के लिए अपनी दीवानगी की हदें पार कर दी और वे बिग बी के नंबर वन फैन बन गए हैं। बिग बी ने खुद सोशल नेटवर्किग साइट पर इस बात को स्वीकारा है।
मुबंई। यूं तो बिग बी के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है। लाखों की तादाद में फैंस बिग बी की सलामती की दुआएं मांगते हैं, लेकिन एक फैन ऐसा भी है जिसने बिग बी के लिए अपनी दीवानगी की हदें पार कर दी और वे बिग बी के नंबर वन फैन बन गए हैं। बिग बी ने खुद सोशल नेटवर्किग साइट पर इस बात को स्वीकारा है कि वो उनके सबसे बड़े फैंस में से हैं। बिग बी की तारीफ से अरविंद पांड्या नाम का यह शख्स फूला नहीं समा रहा है। अमिताभ ने इस शख्स के साथ 32 साल पुरानी तस्वीर भी फेसबुक पर शेयर की है, जो आप इस खबर के साथ देख सकते हैं।
वडोदरा के रहने वाले अरविंद पांड्या से बिग बी ऐसे ही प्रभावित नहीं हुए हैं। इन्होंने बिग बी के नए जीवन दान के लिए ऐसा कुछ किया जो शायद अब तक किसी ने नहीं किया है। साल 1982 में जब फिल्म कुली के दौरान घायल हुए बिग बी जब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, तब उनकी सलामती की दुआ मांगते हुए अरविंद ने वडोदरा से मुंबई तक उल्टे कदमों से 800 किलोमीटर की दूरी तय की और वापस भी गए। उन्होंने बिग बी से मुलाकात भी की थी।
अरविंद ने बातचीत में बताया कि, 'मैंने उनके लिए दुआ मांगी थी कि जैसे ही वे ठीक हो जाएंगे मैं वडोदरा के सिद्धि विनायक मंदिर से मुंबई के सिद्धि विनायक के मंदिर तक पैदल जाऊंगा। जब डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वे ठीक हैं, तो मैंने 13 दिनों में ये यात्रा पूरी की थी। जिस तरह से बिग बी के घर पर मेरा स्वागत हुआ, वह लम्हा वह पल मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। वो दिन मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है। बिग बी ने मेरा नाम और मेरी कहानी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है। मेरे लिए कितनी बड़ी बात है। मेरे प्यार ने हरिवंश राय बच्चन के आंखों में आंसू ला दिए थे। मैं बहुत खुश हूं और इस खबर के बाद मेरे घर पर दीवाली मन रही है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।