Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने हुए अरशद वारसी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 01:17 PM (IST)

    अरशद वारसी अभी हाल ही में तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'पायरेट्स ऑफ़ कैरेबियन ' में जैक स्पेरो बने जानी डेप के लिए हिंदी डब वर्जन में अपनी आवाज दी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने हुए अरशद वारसी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उनके स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।

    मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमलोग अगर हर रोज़ कचरा अलग अलग कूड़ेदान में डाले तो इससे सफाई के अभियान में और आसानी होगी। इतना मैं जरुर कहूंगा कि मोदी जी की मेहरबानी से काफी सफाई हो गई है। यह दिखाई देता है कि मुंबई अब काफी साफ़ है, जोकि बहुत अच्छी बात है। बस यही बात है कि हमें कूड़ा-कचरा नहीं फैलाना चाहिए। इससे देश को काफी फायदा होगा। हमलोग हमारे घर में वह सब नहीं करते जो कि देश में करते हैं । घर में हम लोग कोई भी चीज यहां-वहां नहीं फेंकते लेकिन गाड़ी से चलते वक्त पता नहीं क्यों बाहर फेंक देते हैं। देश को अगर हमलोग घर जैसा समझेंगे तो दिमागी रूप से ठीक हो जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:नया ट्विटर कांड: सोनू निगम ने ट्विटर को कहा अलविदा, अभिजीत-परेश का समर्थन 

     

    अरशद वारसी अभी हाल ही में तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'पायरेट्स ऑफ़ कैरेबियन ' में जैक स्पेरो बने जानी डेप के लिए हिंदी डब वर्जन में अपनी आवाज दी।