Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने 'जॉली एलएलबी 2' छीनी तो अरशद ने हथिया ली उनकी ये फिल्‍म!

    'जॉली एलएलबी' जैसी सराहनीय फिल्‍म में अभिनय के लिए अरशद वारसी ने खूब वाहवाही लूटी थी, ऐसे में सीक्‍वल में ना लिए जाने से उन्‍हें जरूर दुख हुआ होगा।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 18 Aug 2016 04:59 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड में कौन सी फिल्म किसके हाथ में आ जाए, वाकई में कुछ कहा नहीं जा सकता। अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी को ही ले लीजिए। हाल ही में खबर आई कि 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय, अरशद को रिप्लेस कर रहे हैं और अब 'आंखेंं 2' के स्टार कास्ट की घोषणा कर दी गई है, जिसमें अक्षय की जगह अरशद लेने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस का नहीं है कोई भाई, पर बहन को बांधती हैं राखी

    'जॉली एलएलबी' जैसी सराहनीय फिल्म में अभिनय के लिए अरशद ने खूब वाहवाही लूटी थी, ऐसे में सीक्वल में ना लिए जाने से उन्हें जरूर दुख हुआ होगा। मगर मेकर्स इस बार किसी बड़े स्टार को लेना चाहते थे, इसलिए अक्षय को चुना गया और कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्हें हर दिन एक करोड़ रुपए के हिसाब से फीस दी जा रही है। बड़े स्टार को लिए जाने की बात अरशद भी मान चुके हैं।

    टीवी की ये एक्ट्रेस एक बार फिर बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

    वहीं बात 'आंखें' के सीक्वल की करें तो इसकी स्टार कास्ट की घोषणा कर दी गई है, मगर ओरिजनल फिल्म से सिर्फ अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल ही 'आंखें 2' में नजर आएंगे। इसके अलावा नए स्टार कास्ट में अनिल कपूर के साथ अरशद शामिल हुए हैं। स्टार कास्ट लॉन्च के दौरान अक्षय और खुद द्वारा एक दूसरे को रिप्लेस किए जाने के सवाल पर अरशद ने कहा, 'यह एक इत्तेफाक है। यह होता रहता है। इसमें कुछ नहीं है। कभी कोई रोल कर लेता है। ठीक है।' अब चलिए अरशद कहते हैं तो इसे इत्तेफाक ही मान लेते हैं।