Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की बहन अर्पिता बोलीं, हमने भगवान पर छोड़ दिया है सबकुछ

    हिट एंड रन केस में सलमान खान को सजा सुनाए जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है। कोर्ट का फैसला सुनते ही उनकी मां सलमान खान बेहोश हो गईं और उनकी बहनें अलविरा और अर्पिता कोर्टरूम में ही बुरी तरह से टूट गईं। अब ऐसे मुश्किल वक्‍त में खान

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 07 May 2015 02:02 PM (IST)

    मुंबई। हिट एंड रन केस में सलमान खान को सजा सुनाए जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है। कोर्ट का फैसला सुनते ही उनकी मां सलमान खान बेहोश हो गईं और उनकी बहनें अलविरा और अर्पिता कोर्टरूम में ही बुरी तरह से टूट गईं। अब ऐसे मुश्किल वक्त में खान परिवार को बस भगवान का ही सहारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की सजा पर अमिताभ बच्चन इसलिए रहे चुप!

    अर्पिता खान ने कहा है कि हमारे परिवार ने अब सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है। इसके साथ उन्होंने उन तमाम प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया है, जो इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। हिट एंड रन केस में सलमान खान को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। फिलहाल वह दो दिन की अंतरिम जमानत पर हैं।

    रजनीकांत फिर बने नाना, बेटी सौंदर्या ने बेटे को दिया जन्म

    अर्पिता खान ने ट्वीट किया है, 'बुधवार का दिन हमारे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। हमने सब भगवान पर छोड़ दिया है। उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। सभी का शुक्रिया कि आप लोग हमारे साथ हैं।' मालूम हो कि अर्पिता खान ने पिछले साल ही आयुष शर्मा से बड़ी धूमधाम से शादी की थी। पूरी तैयारियां सलमान खान ने ही की थी।

    सलमान की सजा पर आलिया ने किया दिल छू लेने वाला ट्वीट