Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के भाई बनेंगे अरमान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Mar 2014 09:32 AM (IST)

    अभिनेता अरमान कोहली 11 साल के लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। खबर है कि उन्होंने सूरज बड़जात्या की नई फिल्म 'बड़े भैया' में दबंग सलमान के भाई का किरदार निभाने के लिए 'हां' कर दी है।

    मुंबई। अभिनेता अरमान कोहली 11 साल के लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। खबर है कि उन्होंने सूरज बड़जात्या की नई फिल्म 'बड़े भैया' में दबंग सलमान के भाई का किरदार निभाने के लिए 'हां' कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने एआर रहमान को सबके सामने ये क्या कह दिया

    फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी। फिल्म का ताना बाना तीन भाइयों के चारों तरफ बुना गया है। तीसरे भाई की भूमिका अभिनेता नील नितिन मुकेश निभाएंगे। अरमान इससे पहले वे जेपी दत्ता की 'एलओसी कारगिल' में दिखाई दिए थे। बिग बॉस सीजन सात के दौरान सलमान और अरमान के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। शो खत्म होने के बाद भी सलमान ने अपने जन्मदिन की पार्टी में अरमान और उनकी लेडी लव तनीषा मुखर्जी को बुलाया था। जहां दोनों के बीच काफी बातचीत हुई।

    खुशखबरी! सलमान का छोटा भाई मिल गया

    सलमान ने ही अरमान को ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात के मामले में शांत रहने की सलाह दी थी। सलमान बड़जात्या की फिल्म में सलमान दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे।