Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिबाकर के साथ फरार होने के लिए अर्जुन कपूर हैं पूरी तरह तैयार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 11:44 PM (IST)

    इस फिल्म में अर्जुन और अनिल कपूर पहली बार साथ नज़र आयेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिबाकर के साथ फरार होने के लिए अर्जुन कपूर हैं पूरी तरह तैयार

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर से यशराज की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में एक साथ नज़र आयेंगे। अर्जुन और परिणीति की यह दूसरी फिल्म है। खास बात यह है कि दोनों ने ही यशराज से अपने करियर की शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन इस बारे में कहते हैं कि मेरे लिए यह फिल्म घर वापसी की तरह है, चूंकि यशराज मेरे लिए घर की तरह हैं। उन्होंने ही मुझे लॉन्च किया था। तो वहां से जब भी कोई फिल्म आती है तो मैं इस बात के लिए तैयार रहता हूं कि कोई अच्छी ही कहानी होगी। अर्जुन ने आगे बताया कि उन्हें आदित्य चोपड़ा का फोन आया था कि वह मिलना चाहते हैं, तो मैं यह सुन कर खुश ही था। चूंकि मैं दिबाकर का काम देखता रहा हूं और काफी फैन रहा हूं। हां, यह भी सच है कि हर एक्टर चाहता है कि वह अच्छे निर्देशकों के साथ काम करे। ऐसे में दिबाकर हैं तो जाहिर है वह फिल्मों को रियल टच देते रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म को भी वह रियल ही रखेंगे। अर्जुन कहते हैं कि उनकी भी चाहत थी कि वह परिणीति के साथ कोई अलग सी फिल्म करें जो 'इश्कजादे' से अलग हो। इस फिल्म के बारे में अर्जुन ने बताया है कि दो अलग दुनिया में रहने वाले लोगों की कहानी होगी। जल्द ही वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

    यह भी पढ़ें: सलमान के फेवरेट कोरियोग्राफर ने ही थिरकाया सलमान शाहरुख़ को

    फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म 'मुबारकां' के प्रोमोशन में व्यस्त हैं और यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में अर्जुन और अनिल कपूर पहली बार साथ नज़र आयेंगे।