Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के रेलवे स्टेशन पर दोहराई गई 'डीडीएलजे' की उल्टी कहानी

    By ManojEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 01:19 PM (IST)

    मजे की बात ये है कि डीडीएलजे में ट्रेन पर चढ़ चुके शाहरुख़ के पीछे काजोल भागती है और यहाँ श्रद्धा के पीछे अर्जुन।

    मुंबई। वैसी ही ट्रेन थी , प्लेटफॉर्म भी वैसा। बाऊजी नहीं दिखे लेकिन राज और सिमरन ने फिर कुछ वैसा ही कर दिखाया। 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' कि कहानी पहले भी कई बार दोहराई गई है और कल मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर अर्जुन कपूर और श्रद्धा ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया। बस 'डीडीएलजे' का वो फन मूवमेंट थोड़ा उलट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सिमरन ट्रेन से निकल पड़ी और राज पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। " जा जी ले अपनी जिंदगी" टाइप वाक्या कल रात दोहराया गया फिल्म' हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग के दौरान। मोहित सूरी की ये फिल्म चेतन भगत के नॉवेल पर बन रही है और पिछले दिनों सेन-फ्रांसिस्को और केप-टाउन में इसकी शूटिंग की जा चुकी है और अब बारी मुंबई सहित बिहार के कुछ रीयल लोकेशंस की है। मुंबई में गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर कल शाम के बाद फिल्म की शूटिंग हुई और बाद में अर्जुन कपूर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया वो भी ये कहते हुए कि ये किसी दूसरे की खींची तस्वीर है। मजे की बात ये है कि डीडीएलजे में ट्रेन पर चढ़ चुके शाहरुख़ के पीछे काजोल भागती है और यहाँ श्रद्धा के पीछे अर्जुन। वैसे भी आजकल अर्जुन को उल्टे रोल करने में ज्यादा दिलचस्पी है और इसका सबूत आपने आर बाल्की की फिल्म ' का एंड की ' में देखा ही होगा।

    शाह रूख खान की लंच प्लेट में ये 'तीन दिल' वाली चीज क्या है?

    Our very own #DDLJ moment !!! @shraddhakapoor @mohitsuri @chetanbhagat #halfgirlfriend #shootlife #mumbailocal Photo credit - some amazing fan who managed to capture this moment and tweet it

    A photo posted by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

    श्रद्धा और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'हॉफ गर्लफ्रेंड' बिहार के एक लड़के की कहानी है जो एक लड़की से प्यार कर बैठता है। उसे ठीक से अंग्रेजी भी नहीं आती फिर भी लड़की उसका साथ निभाने के लिए एक समझौते के तहत लड़के की हाफ गर्ल फ्रेंड बनना मंजूर कर लेती है।