Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-10 से प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2013 01:10 PM (IST)

    अपने छोटे से फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों की हीरोइन रह चुकी अनुष्का शर्मा अब अपनी आने वाली फिल्म एनएच-10 से प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। इसके साथ ही वह एक्टर से प्रोड्यूसर बनने वाले बॉलीवुड हस्तियों की जमात में शामिल हो जाएंगी। अनुष्का फैंटम प्रोडक्शन के साथ मिलकर एनएच-10 को प्रोड्यूस करेंगी। अनुष्का जो नवदीप सिंह की अ

    मुंबई। अपने छोटे से फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों की हीरोइन रह चुकी अनुष्का शर्मा अब अपनी आने वाली फिल्म एनएच-10 से प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। इसके साथ ही वह एक्टर से प्रोड्यूसर बनने वाले बॉलीवुड हस्तियों की जमात में शामिल हो जाएंगी। अनुष्का फैंटम प्रोडक्शन के साथ मिलकर एनएच-10 को प्रोड्यूस करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का जो नवदीप सिंह की आने वाली फिल्म एनएच-10 में मुख्य किरदार में हैं को इस फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने फैंटम के साथ मिलकर इसका सह-निर्माण करने का फैसला ले लिया। 25 वर्षीय अनुष्का एक्टर से प्रोड्यूसर बनने वाली सबसे कम उम्र की अदाकारा हैं। अनुष्का कहती हैं कि इतनी थोड़े समय में यह अवसर मिलने से वह बहुत ही रोमांचित हैं। एनएच-10 से बढि़या मौका और नहीं हो सकता था मेरे फिल्मी करियर को नया मोड़ देने के लिए। बॉम्बे वेलवेट के बाद फैंटम के साथ ये मेरी दूसरी फिल्म है और उनके साथ करना में बहुत मजा आ रहा है। एक जबरदस्त फिल्म में उनके साथ दोबारा काम करना बहुत ही रोमांचित करने वाला होगा।

    इसके अलावा अनुष्का दो बड़े बैनर की फिल्में रिलीज को तैयार हैं। पहली है आमिर के साथ राजकुमार हिरानी की पीके और रणबीर कपूर के साथ अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट।

    फैंटम से जुड़े फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी कहते हैं कि हमने जिन प्रतिभाओं के साथ काम किया है उनके साथ साझेदारी में बहुत मजा आएगा। हमें एनएच-10 की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है और यह अनुष्का के जुड़ने के बाद और भी पक्का हो गया है।

    एनएच-10 निर्देशक नवदीप सिंह की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने आलोचकों द्वारा सराही गई फिल्म मनोरमा सिक्स फीट अंडर का निर्देशन किया था। एनएच-10 एक रोड ट्रिप के गलत दिशा में भटक जाने के बाद पैदा हुए एक्शन और रोमांच की कहानी है।

    इन सर्दियों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शूट की जाने वाली यह फिल्म अगले साल 12 सितंबर को रिलीज हो गई। फैंटम प्रोडक्शन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मानटेना की चौकड़ी द्वारा बनाई गई कंपनी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर