Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली की देवसेना का killer look, देखकर आप घायल हो जाएंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 11:51 AM (IST)

    भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा।

    बाहुबली की देवसेना का killer look, देखकर आप घायल हो जाएंगे

    मुंबई। भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक बाहुबली के लगभग हर किरदार को दुनिया पहचानती है और फिर देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी का क्या कहना। अनुष्का अब नया धमाका करने को तैयार हैं अपनी अगली फिल्म भागमती के साथ, जिसमें से उनका ज़बरदस्त फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शेट्टी साउथ की नामी स्टार हैं और बाहुबली 2 के बाद तो उनके जमकर चर्चे होते ही हैं । तमिल तेलुगु और मलयालम में बन रही फिल्म भागमती को अशोक ने निर्देशित किया है और ये एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें अनुष्का का लुक बड़ा ही रहस्यमय है । एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में ज़ख्म । मानो ख़ुद से ही हथेली पर कील ठोंक दी हो ।  फिल्म में उन्नी मुकुंदन उनके हीरो हैं।


    भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा। बताते हैं कि भागमती की कहानी भी युद्ध के इतिहास के इर्द-गिर्द है और फिल्म को इसी साल रिलीज़ किये जाने का प्लान था लेकिन बाहुबली2 की रिलीज़ को देखते हुए इरादा बदल लिया गया ।

    यह भी पढ़ें:ऐश्वर्या बच्चन और अनिल कपूर की फन्ने खान शूटिंग के दौरान दुर्घटना

    मज़े की बात है कि अनुष्का के खास दोस्त और बाहुबली में उनके को-स्टार प्रभास की फिल्म साहो का पोस्टर भी उनके जन्मदिन के दिन जारी किया गया था । प्रभास और अनुष्का की दोस्ती के किस्से बाहुबली 2 के बाद से काफ़ी मशहूर रहे हैं ।

    comedy show banner