Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' के बाद अनुष्का की तीसरी होम प्रोडक्शन का एलान

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 03:23 PM (IST)

    इस फ़िल्म के लिए अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा ने KriArj Entertainment से हाथ मिलाया है। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में की जाएगी।

    'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' के बाद अनुष्का की तीसरी होम प्रोडक्शन का एलान

    मुंबई। एनएच 10 और फिल्लौरी की कामयाबी के बाद अनुष्का शर्मा के हौसले बुलंद हैं। उनकी कंपनी अब तीसरी फ़िल्म प्रोड्यूस करने जा रही है, जो एक लव स्टोरी होगी।

    अनुष्का ने एनएच 10 के साथ बतौर प्रोड्यूसर अपनी इनिंग शुरू की। Less budget, more content के फ़ॉर्मेूले पर चल रहीं अनुष्का अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्मों को नियंत्रित बजट में बनाती हैं, मगर कंटेंट स्ट्रांग रखती हैं। इसी के चलते एनएच 10 और फिल्लौरी कम कलेक्शन के बावजूद कमर्शियली कामयाब रही हैं। एनएच 10 को तो क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था। हालांकि फिल्लौरी को कुछ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। बहरहाल, अनुष्का आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने अगली फ़िल्म एनाउंस कर दी है। हालांकि इस फ़िल्म का टाइटल अभी तय नहीं है, पर ये एक प्रेम कहानी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: National Awards पर क्यों बंट जाती है इंडस्ट्री, प्रियंका ने उठाया सवाल

    इस फ़िल्म के लिए अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा ने KriArj Entertainment से हाथ मिलाया है। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में की जाएगी। कंपनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि दो फ़िल्मों की बैक टू बैक सक्सेस से टीम काफी उत्साहित है। गर्मियों में अगली फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। इस फ़िल्म से KriArj के साथ नया सफ़र शुरू हो रहा है। ये एसोसिशन कंटेंट वाली फ़िल्मों को प्रोड्यूस करेगा, जो कमर्शियली भी सक्सेसफुल होंगी। 

    ये भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो के लिए सिद्धू बने मुसीबत, गंदा जोक सुनाने पर शिकायत

    KriArj Entertainment की को-फाउंडर प्रेरणा अरोरा ने पीटीआई को बताया कि अनुष्का और कर्णेश ऐसी कहानियां दिखाना चाहते हैं जो बिल्कुल अलग हैं। हम लोग पूरी तरह एक-दूसरे को समझते हैं। इस फ़िल्म के साथ दूसरी फ़िल्म पर भी काम शुरू हो चुका है। वैसे अनुष्का ख़ुद इम्तियाज़ अली की फ़िल्म में शाह रूख़ ख़ान के साथ दिखाई देंगी, जो अगस्त में रिलीज़ होने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner