Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का-विराट का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 27 Dec 2017 10:56 AM (IST)

    दिल्ली के बाद मुंबई में अनुष्का और विराट का वेडिंग रिसेप्शन समपन्न हुआ।

    अनुष्का-विराट का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्ट्रेस और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के पांच सितारा होटल में हुआ। इस खास मौके पर फिल्म और क्रिकेट जगत के दिग्गज पहुंचे।

    नई दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन करने के बाद अब विराट-अनुष्का का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ। पांच सितारा होटल में चल रहे वेडिंग रिसेप्शन में बड़ी शख्सियत और विराट व अनुष्का के करीबी पहुंचे। सबसे पहले आपको दिखाते हैं अनुष्का और विराट की खूबसूरत तस्वीरें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन के लिए होटल पहुंचे अनुष्का-विराट, देखिए पहली झलक

    विराट की बात करें तो उन्होंने ब्लू और व्हाइट कॉम्बीनेशन में ड्रेसअप किया था।  

    वहीं, अनुष्का ने लाइट कलर का डिजाइनर लहंगा कैरी किया था। इस ड्रेसअप में अनुष्का काफी ब्यूटीफुल नज़र आ रही थी। 

     

    बता दें कि, साल 2017 की सबसे बड़ी शादियों में शुमार विराट और अनुष्का की शादी का यह दूसरा रिसेप्शन है। इस पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड के दिग्गज और कई पालीटिशियन भी शामिल हुए। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी रिसेप्शन में पहुंचे। 

    रिसेप्शन में बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल भी पहुंची। 

    इसके पहले दिल्ली में हुए विराट और अनुष्का के पहले रिसेप्शन में पीएम मोदी समेत उनके साथी खिलाड़ियों ने शिरकत की थी।  

    इस खास अवसर पर एक्टर बोमन ईरानी भी पहुंचे। 

    इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स भी इस ख़ुशी के मौके में शामिल हुए।

    बता दें कि, इस भव्य आयोजन के लिए पहले से तैयारियां चल रही थी। 

    आपको बताते चलें कि, भारतीय सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शादी की शादी इटली के मिलान शहर में हुई थी। ये शादी पूरी तरह से पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। शादी जिस रिसॉर्ट में आयोजित की गई थी वहां सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति थी जिनका नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल था। यानी ये शादी पूरी तरह से अतिगोपनीय तरीके से संपन्न हुई। 

    विराट और अनुष्का पिछले कई वर्षों के एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों की मुलाकात वर्ष 2013 में एक शैंपू की एड के दौरान हुई थी। बाद में इनकी जान पहचान बढ़ती गई और दोनों एक-दूसरे डेट करने लगे। वर्ष 2014 में इन दोनों के संबंधों का खुलासा हुआ और इसके बाद से विराट व अनुष्का कई मौकों पर साथ-साथ देखे जाने लगे।