Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दूसरे को सपोर्ट करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं ये 5 तलाक़शुदा सेलेब्स

    कभी अपने बच्चों के लिए तो कभी एक दूसरे पर आई मुसीबतों के लिए। आइये आपको मिलाते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कपल्स से -

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Wed, 06 Sep 2017 07:56 AM (IST)
    एक दूसरे को सपोर्ट करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं ये 5 तलाक़शुदा सेलेब्स

    मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों की रियल लाइफ़ भी किसी फ़िल्म से कम नहीं होती। डेटिंग, रिलेशनशिप, प्यार, शादी कभी-कभी तलाक़ भी इनकी फ़िल्मी ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है। इन्होंने तलाक़ ले लिया है, इसलिए आप ये ना सोचें कि ये सेलेब्स पूरी तरह एक दूसरे से अलग हो गए हैं। एक बार कोई उंगली उठाकर तो देखे... ये भले तलाक़शुदा हैं, मगर एक दूसरे के सपोर्ट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, इनके एक साथ आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे, कभी अपने बच्चों के लिए तो कभी एक दूसरे पर आई मुसीबतों के लिए। आइये आपको मिलाते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कपल्स से - 

    यह भी पढ़ें: तस्वीरें: ब्रेकअप के बाद भी मुस्कुरा कर मिलना आसान नहीं, रणबीर और कैटरिना के बारे में ये सुना क्या आपने

    रितिक रोशन और सुज़ैन ख़ान

    रितिक और सुजैन की आपसी समझदारी इतनी अच्छी है कि तलाक़ के बाद भी ये दोनों अक्सर साथ दिखाई देते हैं। एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और बच्चों के साथ रेग्युलर छुट्टियां भी मनाते हैं। रितिक और कंगना के बीच छिड़े युद्ध से तो आप वाकिफ़ होंगे ही और जब जब कंगना ने रितिक के बारे में कमेंट्स किये हैं तब तब सुजैन ने रितिक का साथ दिया है। हाल ही में जब एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में कंगना ने रितिक से अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बात की और उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा तो सुजैन ने रितिक का साथ देते हुए ट्वीट किया और लिखा, "किसी भी प्रकार का कोई भी आरोप या दुःख भरी कहानी किसी अच्छी आत्मा पर दबाव नहीं डाल सकती। सच की ताकत, बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत।' इसके अलावा उन्होंने रितिक रोशन के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की है जिसमें दोनों काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं।

    अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोरा 

    पिछले साल 2016 में बॉलीवुड के ख़ान परिवार में सलमान के भाई अरबाज़ का तलाक़ भी कई चर्चाओं में शामिल था। तलाक़ के बाद अरबाज़ ने भी अपने सोशल मीडिया पर येलो मेहरा नाम की बिज़नेस वूमेन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसे अफ़वाहों की ख़ूब गर्माहट मिली। लेकिन जब बात होती है बच्चों और परिवार के साथ समय बीताने की तो ये अक्सर साथ दिखाई देते हैं। 

    फ़रहान अख्त़र और अधुना भबानी 

    फ़रहान और अधुना के अलग होने की ख़बरों ने भी कम बवाल नहीं मचाया था। पिछले साल अधुना को तलाक़ देने के बाद फ़रहान की लाइफ़ आगे बढ़ी और इसमें शामिल हुई अभिनेत्री श्रद्धा कपूर। हालांकि, दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों के किस्से अब आम हो चुके हैं मगर, दोनों ने कभी इन ख़बरों पर रियेक्ट नहीं किया। बावजूद इसके फ़रहान अक्सर अधुना से मिलते हैं और बच्चों के साथ ट्रिप भी करते हैं।

    आमिर ख़ान और रीना दत्ता 

    साल 1986 में आमिर ख़ान ने रीना दत्ता से शादी की थी और साल 2002 में उन्होंने इनसे तलाक़ भी ले लिया था। हालांकि, आमिर और रीना ने भी तलाक़ के बाद एक दूसरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया। बच्चों को लेकर भी ये दोनों एक दूसरे से काफ़ी फ्रेंडली हैं।

    रणवीर शोर्य और कोंकणा सेन शर्मा 

    रणवीर शोर्य और कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में शादी की थी और पांच सालों बाद इन्होंने तलाक़ भी ले लिया। हालांकि, हाल ही में कोंकणा ने रणवीर को फ़िल्म 'अ डेथ इन द गंज' में डायरेक्ट किया था।