Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर बने 'डॉ. मनमोहन सिंह', संसद से फ़िल्मों के सेट तक सियासत की तस्वीरें

    अनुपम ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। पोस्टर की बैकग्राउंड में संसद और सत्ता के गलियारे को दिखाया गया है।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 07 Jun 2017 01:01 PM (IST)
    अनुपम खेर बने 'डॉ. मनमोहन सिंह', संसद से फ़िल्मों के सेट तक सियासत की तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड और सियासत का रिश्ता बेहद क़रीबी रहा है। कई बॉलीवुड एक्टर्स ने फ़िल्मों के सेट से संसद तक का सफ़र तय किया है, मगर ये रिश्ता तब और दिलचस्प हो जाता है, जब पर्दे पर बॉलीवुड एक्टर्स सियासतदानों का चोला पहन लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटरन एक्टर अनुपम खेर ऐसे ही एक्टर्स में शामिल हो गए हैं। अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह बनकर पर्दे पर आ रहे हैं। फ़िल्म का टाइटल 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है, जिसे विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट कर रहे हैं और 2018 में रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म संजय बारू की किताब The Accidental PM- The Making And Unmaking Of Manmohan Singh पर आधारित है।

    यह भी पढ़ें: डिस्को-डांसर से मुन्ना माइकल तक, डांस है इन फ़िल्मों की जान

    अनुपम ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। पोस्टर की बैकग्राउंड में संसद और सत्ता के गलियारे को दिखाया गया है। इस गलियारे में एक महिला की धुंधली छवि दिख रही है, जो कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी की परछाईं जैसी लग रही है। सत्ता के गलियारे को ओवरलैप करते डॉ. मनमोहन सिंह के गेटअप में अनुपम खेर नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का टाइटल और ये पोस्टर बहुत कुछ कह जाता है। 

    यह भी पढ़ें: कई एक्टर्स को स्टारडम देने वाली एकता आज मना रही हैं जन्म दिन

    अनुपम का ये किरदार निभाना इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि वो डॉ. मनमोहन सिंह के आलोचक रहे हैं। वैसे बॉलीवुड में ऐसे और भी एक्टर्स हैं, जो इस वक़्त सियासी किरदारों के ज़रिए भारतीय राजनीति के अतीत की सैर कर रहे हैं। इनमें नील नितिन मुकेश उल्लेखनीय हैं, क्योंकि मधुर भंडारकर निर्देशित 'इंदु सरकार' में नील संजय गांधी के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: ये छोरियां छोरों से कम हैं के, बॉलीवुड की 10 बिज़नेस वुमन

    ये पहली बार है, जब गांधी परिवार के इस बेहद अहम शख़्स पर किसी फ़िल्मकार का कैमरा घूमा हो। इसी फ़िल्म में इंदिरा गांधी के रोल में सुप्रिया विनोद नज़र आएंगी। इमरजेंसी की बैकग्राउंड पर बनी फ़िल्म में कीर्ति कुल्हरी लीड रोल में हैं। वहीं अनुपम खेर भी इस फ़िल्म का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 7 डैशिंग एक्टर्स, जिन्होंने फ़िल्मों में निभाए ट्यूबलाइट करेक्टर्स

    आज़ाद हिंद फ़ौज के ज़रिए आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले सुभाष चंद्र बोस पर एक वेब सीरीज़ आ रही है। इस सीरीज़ में नेता जी के किरदार को राजकुमार राव निभा रहे हैं। राजकुमार ने इसके लिए अपना सिर शेव भी करवाया है। नेता जी की ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने वाली इस सीरीज़ को हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: पापा तुषार कपूर के साथ घूमने निकले लक्ष्य, दिलचस्प तस्वीरें