Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FTII विवादः अवॉर्ड लौटाने वाले फिल्ममेकर्स पर भड़के अनुपम खेर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2015 08:47 AM (IST)

    फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्र पिछले 139 से गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। अब छात्रो ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुणे। फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्र पिछले 139 से गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। अब छात्रों को समर्थन दिखाने के लिए 12 फिल्ममेकर्स ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FTII छात्रों के समर्थन में दिबाकर समेत 12 फिल्मकारों ने लौटाए पुरस्कार

    दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने फिल्ममेकर्स के इस कदम का विरोध किया है। उनका कहना है कि ऐसा करके फिल्ममेकर्स ने सेंसर बोर्ड जूरी और फिल्म देखने वाले दर्शकों का अपमान किया है।

    अनुपम ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि पुरस्कार लौटाने वाले फिल्ममेकर्स मोदी विरोधी हैं और नरेंद्र मोदी को कभी प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाहते थे।

    सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व चेयरमेन अनुपम खेर ने आरोप लगाया कि इन फिल्ममेकर्स ने कांग्रेस की सत्ता के दौरान उन्हें सेंसर बोर्ड से बाहर करवाने में मदद की थी।

    आपको बता दें कि एफटीआइआइ के छात्रों का कहना है कि गजेंद्र चौहान संस्थान के अध्यक्ष पद के योग्य नहीं हैं। हालांकि फिलहाल छात्रों ने हड़ताल खत्म करके क्लास में लौटने का फैसला कर लिया है लेकिन उनका कहना है कि वो शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से चौहान के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

    छात्रों के समर्थन में पुरस्कार लौटाने वाले फिल्ममेकर्स में दिबाकर बनर्जी, आनंद पटवर्धन, परेश कामदार, निष्ठा जैन, कीर्ति नखवा, हर्षवर्धन कुलकर्णी, हरि नायर, राकेश शर्मा, इंद्रनील लाहिड़ी और लिपिका सिंह दराई शामिल हैं।

    इससे पहले भी कई फिल्मी हस्तियां छात्रों का समर्थन कर चुकी हैं।

    मिलिए शाहरुख खान के सबसे बड़े 'फैन' गौरव से