बिपाशा के बाद नंदिता से भी डिनो मारिया का हुआ ब्रेकअप !
बॉलीवुड में तलाक की खबरों के बीच अब खबर आ रही है कि डिनो मारिया और नंदिता महतानी भी एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड में लगता है इन दिनों ब्रेकअप का जमकर दौर चल रहा है। रणबीर कपूर, कट्रीना कैफ के अलग होने खबर के बाद एक के बाद एक कई बॉलीवुड सितारों के ब्रेकअप की खबरों ने सभी को निराश कर दिया और अब डिनो मारिया और नंदिता महतानी के ब्रेकअप की भी खबरें आ रही हैं।
जावेद जाफरी की ग्लैमरस बेटी ने सोशल मीडिया पर बिखेरे जलवे
नंदिता महतानी मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और साथ ही वो करिश्मा कपूर के एक्स हस्बेंड संजय कपूर की एक्स वाइफ भी हैं। डिनो और नंदिता लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इनके अलग होने का असल वजह क्या है, इस बात की तो जानकारी नहीं है लेकिन सुनने में आ रहा है कि नंदिता अकेले ही छुट्टियां रही हैं और इस बात पर मंथन भी कर रही हैं कि अखिर उनके रिश्ते में कड़वाहट आने की वजह क्या है।
एमएनएस का आरोप, कपिल शर्मा ने बर्बाद किए मैंग्रोव, जल्द पेश करेंगे सबूत
सूत्रों की मानें तो दोनों के परिवार वाले और दोस्त चाहते थे है ये शादी कर लें। डिनो इसके लिए तैयार भी थे लेकिन नंदिता ने इस फैसले को टाल रखा था। शायद इनके अलगाव की यही वजह हो। गौरतलब है कि बिपाशा बसु से ब्रेकअप होने के बाद डिनो की जिंदगी में नताशा दूसरी लड़की थीं, अब उनसे भी डिनो का ब्रेकअप हो गया है। खैर हम तो यही उम्मीद करेंगे की दोनों अपने बीच की कड़वाहट भुला कर इस रिश्ते को एक नई शुरुआत दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।