Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर हॉट एंड सेक्सी : ऐसी दिखती है अनिल कपूर और नाना पाटेकर को रिझाने वाली

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 10:22 PM (IST)

    इस समय अंकिता की सबसे ज़्यादा चर्चा उनके इस हॉट फोटो शूट के लिए हो रही है। इस फोटो शूट को जाने माने सिलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अंजाम दिया है।

    मुंबई। फिल्म 'वेलकम बैक' में हॉटनेस का जाल फैलाकर मज़नू भाई यानि अनिल कपूर और उदय शेट्टी यानि नाना पाटेकर को अपने चक्कर में फंसाने वाली राजकुमारी चांदनी को तो आप जानते ही होंगे।आजकल ये रीयल लाइफ में भी हॉट एंड सेक्सी बन चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल यहां बात हो रही है , फिल्म वेलकम बैक से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अंकिता श्रीवास्तव की। उस फिल्म में अपना जलवा दिखा कर बॉलीवुड में रातो रात चर्चा में आईं अंकिता इन दिनों फिर से अपना सुपर सेक्सी अंदाज़ दिखा रही हैं।

    अपने दो बार रेप के आरोप में फंसे सौतेले पिता को इस हॉलीवुड स्टार ने बताया 'मस्तीखोर'

    हाल ही में अंकिता ने एक ' स्मोकिंग हॉट ' फोटो शूट करवाया है। बताया जा रहा है कि अंकिता को यू के से एक एपरल ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट्स के एंडोर्समेंट के लिए अप्रोच किया है। लेकिन इस समय अंकिता की सबसे ज़्यादा चर्चा उनके इस हॉट फोटो शूट के लिए हो रही है। इस फोटो शूट को जाने माने सिलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अंजाम दिया है।

    Video : देख लीजिये रणवीर- वाणी की ' ऐसी-वैसी ' हरकतों वाले गाने की झलक

    अपने इस शूट के बारे में अंकिता ने बताया है कि डब्बू के साथ काम करना उनके लिए ख़ास रहा और इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी वर्क किया। मल्टीस्टारर फिल्म के अलावा म्यूज़िक वीडियो लेट्स डांस में भी नज़र आ चुकी अंकिता के मुताबिक उनकी ज़िन्दगी का सीधा साधा मन्त्र ये है कि हर किसी को अपने शरीर साथ कम्फर्टेबल और फिट रहना चाहिए। अंकिता कहती हैं " मैं अपने खाने पीने का पूरा ध्यान रखती हूं लेकिन इसके लिए अपने को किसी चीज से वंचित नहीं करती।

    OK जानू -बॉय : ख़त्म हुई आदित्य- श्रद्धा की 'लिव-इन रिलेशनशिप ' कहानी !

    अंकिता जल्द ही कुछ नए बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं लेकिन फिलहाल वो इस बारे में कुछ भी रिवील नहीं करना चाहती। फोटो शूट के साथ इन दिनों वो अपनी बॉडी पर काफी काम कर रही हैं।