Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने बाप से सीखो...', सरेआम बेटी सोनम से क्यों बोले अनिल कपूर!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 11:31 AM (IST)

    सोनम स्टेज पर अधिक देर तक नहीं रुकीं, जबकि उनकी फ़िल्म के निर्देशक राम माधवानी अभी स्टेज पर अपनी स्पीच दे ही रहे थे, लेकिन सोनम चली गयीं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर की प्रशंसक रही हैं और अनिल भी मौक़ा मिलते ही बेटी सोनम की तारीफ़ों के पुल बांधने में पीछे नहीं हटते, लेकिन हाल ही में हुए एक अवॉर्ड समारोह में सोनम ने ऐसी हरकत कर दी, कि अनिल को सरेआम उन्हें नसीहत देनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुआ यह कि हाल ही में संपन्न हुए स्टारडस्ट समारोह में 'पिंक' और 'नीरजा' को फ़िल्ममेकर आॅफ़ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। ये दोनों ही अवॉर्ड अनिल कपूर और बोनी कपूर ने दोनों फ़िल्मों की टीम को स्टेज पर बुला कर दिए। नीरजा की पूरी टीम स्टेज पर पहुंच चुकी थी, पर सोनम कपूर किसी से बातचीत करते में व्यस्त थीं। तभी अनिल ने स्टेज से माइक पर सोनम को बुलाते हुए कहा कि वो अपने बाप से सीखें और स्टेज पर आकर अपनी टीम को ज्वाइन करें। सोनम उस वक्त स्टेज पर तो आयीं, लेकिन लगता है कि उन्हें अपने पिता की बातें इस तरह भरी सभा में सुनना अच्छा नहीं लगा।

    इसे भी पढ़ें- सपा नेता के बयान पर भड़के वरूण धवन और तापसी पन्नू

    सोनम स्टेज पर अधिक देर तक नहीं रुकीं, जबकि उनकी फ़िल्म के निर्देशक राम माधवानी अभी स्टेज पर अपनी स्पीच दे ही रहे थे, लेकिन सोनम चली गयीं। यह मोमेंट अनिल के लिए थोड़ा आॅकवर्ड था। अब सोनम ने इस बात की शिकायत पापा से बाद में की होगी या नहीं, ये तो वही जानें, पर अनिल ने जता दिया कि वो सिर्फ़ झकास एक्टर ही नहीं, इंसान भी झकास हैं।