Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पा जासूस: अनिल कपूर ने की तांक झांक तो सोनम के ख़ास दोस्त ने मारा मौके पर चौका

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Oct 2017 11:46 PM (IST)

    बता दें कि अनिल कपूर इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म फन्ने खान की शूटिंग कर रहे हैं और सोनम कपूर अपनी बहन की फिल्म ' वीरे दी वेडिंग ' की।

    Hero Image
    पप्पा जासूस: अनिल कपूर ने की तांक झांक तो सोनम के ख़ास दोस्त ने मारा मौके पर चौका

    मुंबई। सोनम कपूर बिंदास हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। पापा अनिल कपूर ने भी अपनी लाडली बिटिया पर बहुत सारी पाबंदियां नहीं लगाई हैं लेकिन वो पिता तो हैं इसलिए प्रोटेक्टिव भी। पर लगता है अनिल कपूर इन दिनों कुछ ओवर प्रोटेक्टिव भी हो गए हैं सोनम को लेकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हुआ ये है कि पिछले दिनों मुंबई में एक नामी फैशन मैग्जीन के अवॉर्ड्स थे। बड़े बड़े सितारे आये। सोनम कपूर भी वहां थीं और इन दिनों बुर्जुग के लुक (फन्ने खान का ) में घूम रहे उनके पिताश्री अनिल कपूर भी। इसी दौरान एक तस्वीर खींची गई जिसमें अनिल कपूर अपनी बेटी के फोन को घूरते हुए दिखाई दिए। ऐसा लगा मानो वो जासूसी कर रहे हों कि सोनम आख़िर फोन से किस्से चैट कर रही हैं। वैसे अपनी ताका झांकी की पोल खुल जाने के बाद अनिल कपूर ने बड़ी ही समझदारी से काम लिया और इंस्टाग्राम पर वो फोटो पोस्ट कर दी। साथ ही लिखा - " ओवरप्रोटेक्टिव पिता कैमरे में कैद हो गया है। मुझे लगता है की मैं दोषी हूं। " अनिल कपूर यही नहीं रुके। आगे लिखा - " बंदूकें लोगों को नहीं मारती, लेकिन खूबसूरत बेटियां पिता को।"

     

    Over protective father caught on camera! I guess I am guilty as charged :p @sonamkapoor #Repost @instantbollywood (@get_repost) ・・・ Guns don’t kill people… dads with pretty daughters do. . . . 📷 - Vogue.in #Instantbollywood #Instabollywood #bollywood #sonamkapoor

    A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

    अनिल कपूर के इस पोस्ट पर सोनम ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके 'ख़ास दोस्त' आनंद आहूजा से नहीं रहा गया। आनंद ने सोनम , उनके पिता और माँ सुनीता को टैग करते हुए लिखा - "आपको इस बात की पूरी छूट है।" इस पूरे प्रकरण पर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है।

    यह भी पढ़ें:शाहरुख़ खान का ख़ुलासा, इस बार Birthday पर सबको मिलेगा बड़ा सरप्राइज़

     

    बता दें कि अनिल कपूर इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म फन्ने खान की शूटिंग कर रहे हैं और सोनम कपूर अपनी बहन की फिल्म ' वीरे दी वेडिंग ' की।