रैंप पर दिखा यूनिफॉर्म का जलवा, ईगो से भरा रहा शो
एमेजॉन फैशन वीक के चौथे दिन फैशन डिजाइनर अनीथ अरोड़ा ने अपना फॉल विंटर कलेक्शन पेश किया। उनका शो देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी और जैसे ही कलेक्शन रैंप पर उतरा, हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शो की शुरुआत बैगपाइपर्स और बैंड-बाजे वालों ने की। मॉडल्स
मुंबई। एमेजॉन इंडिया फैशन वीक के चौथे दिन फैशन डिजाइनर अनीथ अरोड़ा ने अपना फॉल विंटर कलेक्शन पेश किया। उनका शो देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी और जैसे ही कलेक्शन रैंप पर उतरा, हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
तनवी केडिया के कलेक्शन में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
शो की शुरुआत बैगपाइपर्स और बैंड-बाजे वालों ने की। मॉडल्स ने भी बैगपाइप्स और बैंड्स की धुन पर ही वॉक किया। 'पेरो' नाम का ये कलेक्नश यूनिफॉर्म से प्रेरित था। राजस्थान के मारवाड़ी भाषा का शब्द है 'पेरो' जिसका मतलब होता है 'पहनना'।
इस कलेक्शन में हाथ से बनी वुल लाइन्ड केप, खादी शर्ट्स, हाथ से बनी मेरीनो ट्राउजर्स, कॉटन खादी ड्रेसेज, पश्मीना जैकेट, अंगोरा स्वेटर, अंगोरा ट्राउजर्स, पश्मीना स्कार्फ, डेनिम और वुल स्कर्ट्स देखने को मिले। हर मॉडल ने मिलिट्री वाली कैप पहन रखी थी और हर कैप के पीछे एक संदेश देने वाला साइन था। इस बारे में पूछे जाने पर अनीथ ने कहा, 'हमारा मकसद हमेशा प्यार बांटना होता है। इस बार हमने यूनिफॉर्म से प्रेरणा ली है इसलिए हमें लगा कि संदेश देने के लिए कैप बेहतरीन होगी।'
मॉडल्स के हाथ में कार्टून कैरेक्टर प्रिंसेस पी की डॉल्स दिखीं और अंत में एक मॉडल प्रिंसेस पी बनकर अनीथ के साथ रैंप पर पहुंची। अनीथ ने कहा, 'जब लोग यूनिफॉर्म में होते हैं, तो वो खुद नहीं होते, बल्कि उनमें एक अलग तरह का ईगो होता है। प्रिंसेस पी का भी अपना अलग ईगो है इसलिए मुझे लगा कि इसे शो के साथ जोड़ना बेहतरीन होगा।'
पारोमीता बनर्जी ने रैंप पर दिखाया रीसाइक्लिंग का हुनर
मॉडल्स के कपड़ों पर आर्मी के अलग-अलग रेजिमेंट के बैज दिख रहे थे। इस बारे में डिजाइनर ने कहा कि उन्होंने यूनिफॉर्म को ऐसे लुक देने के लिए किया था।
आखिर में अनीथ ने इस मौसम के लिए फैशन टिप्स देते हुए कहा, 'पेरो डूज एंड डोंट्स में विश्वास नहीं करता। आप जो पहन रहे हैं, उसमें आरामदायक महसूस करें। अगर आप उसमें अच्छा महसूस कर रहे हैं तो उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।