अनन्या बनीं इंडियन आयडल जूनियर
ओडिशा की अनन्या नंदा (14) ने रविवार रात इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले संस्करण में पहले राउंड में ही बाहर हो जान ...और पढ़ें

मुंबई, जागरण संवाददाता। ओडिशा की अनन्या नंदा (14) ने रविवार रात इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले संस्करण में पहले राउंड में ही बाहर हो जाने वाली अनन्या ने इस बार नाहिद आफरीन व नित्यश्री वेंकटरमन को हराकर इंडियन आयडल जूनियर की ट्राफी पर कब्जा जमाया।
पता है किन्हें अपना टीचर्स मानते हैं शाहरुख खान
अनन्या को पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। खुद को श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह का प्रशंसक बताने वालीं अनन्या को हारमोनियम से बेहद लगाव है। उनके पिता सरकारी औद्योगिक विभाग में निदेशक हैं, जबकि मां गृहणी हैं।
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो के विजेता का एलान अभिनेत्री और शो की जज सोनाक्षी सिन्हा ने रिमोट दबाकर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया। ग्रैंड फिनाले में सोनाक्षी के पिता अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी मां पूनम भी मौजूद थीं।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कपिल शर्मा भी अपनी पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का प्रचार करने के लिए शो में पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ कुछ गानों पर गायकी में भी हाथ आजमाया। इंडियन आयडल जूनियर बनने के साथ ही अनन्या का सोनी चैनल के साथ एक करोड़ रुपये का करार भी हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।