Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कै़दी बैंड' को मिला अमिताभ बच्चन का सपोर्ट, आदर को बताया परिवार का सदस्य

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 27 Aug 2017 05:46 PM (IST)

    अभिषेक बच्चन ने भी परिवार के सबसे छोटे सदस्य को पहली फ़िल्म की रिलीज़ पर शुभकामनाएं देते हुए बॉलीवुड के अखाड़े में उनका स्वागत किया।

    'कै़दी बैंड' को मिला अमिताभ बच्चन का सपोर्ट, आदर को बताया परिवार का सदस्य

    मुंबई। कपूर खानदान के चिराग आदर जैन की डेब्यू फ़िल्म 'क़ैदी बैंड' को बॉक्स ऑफ़िस पर बिल्कुल सम्मान नहीं मिल सका है। अब अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने आदर के सपोर्ट में ट्वीट किये हैं। 

    'क़ैदी बैंड' 25 अगस्त को रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म को यशराज फ़िल्म्स जैसे बड़े बैनर ने प्रोड्यूस किया, जबकि हबीब फ़ैज़ल ने इसे डायरेक्ट किया, मगर फ़िल्म को बेहद ख़राब ओपनिंग मिली। ट्रेड जानकारों के मुताबिक़, 'क़ैदी बैंड' को महज़ 25 लाख रुपए पहले दिन टिकट विंडोज़ से मिले हैं, जबकि दो दिनों का कलेक्शन 35 लाख रुपए के आस-पास रहने का अनुमान है। आंकड़े बता रहे हैं कि आदर के डेब्यू को लेकर दर्शकों में कोई उत्साह नहीं है, जो अमूमन किसी स्टार किड के डेब्यू को लेकर लोगों में होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बाबूमोशाय बंदूकबाज़ का हिट पर निशाना, दो दिनों में जमा किये इतने करोड़ 

    शायद इसीलिए रविवार को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ख़ुद आदर को सपोर्ट करने के लिए मैदान में कूद पड़े। बिग बी ने आदर का स्वागत करते हुए ना सिर्फ़ ट्वीट किया, बल्कि उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बताया। 

    बता दें कि आदर की मॉम रीमा जैन और अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की सास रितु नंदा सगी बहनें हैं। अमिताभ की ओर से मिले इस सम्मान ने आदर को अभिभूत कर दिया और उन्होंने इसका विनम्र जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: A Gentleman का बॉक्स ऑफ़िस पर बुरा हाल, दूसरे दिन मामूली उछाल 

    अभिषेक बच्चन ने भी परिवार के सबसे छोटे सदस्य को पहली फ़िल्म की रिलीज़ पर शुभकामनाएं देते हुए बॉलीवुड के अखाड़े में उनका स्वागत किया।

    वैसे बच्चन परिवार के अलावा रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर समेत कई यंग एक्टर्स ने आदर के डेब्यू पर उन्हें बेस्ट विशेज़ दी हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner