अमिताभ बच्चन ने लिखा एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश और शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें
अमिताभ बच्चन ने तस्वीरों के साथ लिखा कि लोग पूछते हैं कैसे बीता, एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश, भतीजे की बहु घर आई और इतवार को चाहने वालों की जमघट जलसा पे हर इतवार को।
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों इंटरनेट के भी शहंशाह बने हुए हैं। जिस प्रकार अमिताभ अभिनय में नंबर 1 हैं उसी प्रकार वो सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट करते रहते हैं जिससे उनके फैंस ख़ुश रहते हैं। इस बीच रविवार को उन्होंने अपने परिवार से जुड़े एक फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
यह तस्वीरें परिवार में शादी की थी जिसके बारे में अमिताभ ने खुद बताया कि भतीजे की बहु घर आई है। इस कार्यक्रम में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ। अमिताभ, जया, अभिषेक, एेश्वर्या राय और श्वेता नंदा इस कार्यक्रम में पहुंचे। आइए आपको दिखाते हैं खूबसूरत तस्वीरें -
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा मेरे सर्वप्रथम, मेरे अनमोल, मेरे सब कुछ। इस तस्वीर में आप अमिताभ के बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 31 Million के बाद 41 पर ही रूकेंगे अमिताभ बच्चन
इसके बाद अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा की साथ में तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं।
T 2709 - Family and a wedding .. they bring so many of us together for one cause to welcome the bride into the family .. 🙏🙏🙏🙏🙏👏👏👏🤣🤣🤣🌹🌹🌹 pic.twitter.com/yiFlJEXT6C
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 12, 2017
इस खास तस्वीर में आप अमिताभ को अभिषेक और एेश्वर्या के साथ देख सकते हैं। साथ में हैं पोती आराध्या बच्चन। इसे अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर किया।
T 2709 - मैं लिखता हूँ इस लिए जवानी मेरी है ।। https://t.co/zPR9sHkaUh pic.twitter.com/nudnaAVUCy
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 12, 2017
यह तस्वीर अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर की जिसमें वो काफ़ी ख़ुश और एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं।
T 2709 - A Sunday they ask as to how it was .. a new bride was welcomed into the family .. and the Sunday well wishers were no less with the excitement .. family marriages are such a glorious event .. as is the event at the gates of Jalsa, each Sunday ..🙏🙏 pic.twitter.com/l5V0N41MVj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 12, 2017
अमिताभ बच्चन ने तस्वीरों के साथ लिखा कि लोग पूछते हैं कैसे बीता, एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश, भतीजे की बहु घर आई और इतवार को चाहने वालों की जमघट जलसा पे हर इतवार को।
आपको बता दें कि, डिजाइनर अबु जानी में अपने इंस्टाग्राम पर भी फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें शेयर की।
डिजाइनर संदीप खोसला ने भी बच्चन परिवार की कुछ तस्वीरों को शेयर किया। खास बात यह रही कि रविवार के दिन अमिताभ ने अपने फैंस को ख़ुश कर दिया। पहली बात तो यह कि उन्होंने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और दूसरी बात यह कि वो हर रविवार की तरह 13 नवंबर को भी अपने फैंस से घर पर रूबरू हुए। फैंस के साथ की तस्वीरें भी अमिताभ ने शेयर की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।