Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमिताभ बच्चन ने लिखा एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश और शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 13 Nov 2017 02:57 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन ने तस्वीरों के साथ लिखा कि लोग पूछते हैं कैसे बीता, एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश, भतीजे की बहु घर आई और इतवार को चाहने वालों की जमघट जलसा पे हर इतवार को।

    अमिताभ बच्चन ने लिखा एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश और शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों इंटरनेट के भी शहंशाह बने हुए हैं। जिस प्रकार अमिताभ अभिनय में नंबर 1 हैं उसी प्रकार वो सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट करते रहते हैं जिससे उनके फैंस ख़ुश रहते हैं। इस बीच रविवार को उन्होंने अपने परिवार से जुड़े एक फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तस्वीरें परिवार में शादी की थी जिसके बारे में अमिताभ ने खुद बताया कि भतीजे की बहु घर आई है। इस कार्यक्रम में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ। अमिताभ, जया, अभिषेक, एेश्वर्या राय और श्वेता नंदा इस कार्यक्रम में पहुंचे। आइए आपको दिखाते हैं खूबसूरत तस्वीरें -

    इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा मेरे सर्वप्रथम, मेरे अनमोल, मेरे सब कुछ। इस तस्वीर में आप अमिताभ के बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा को देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: 31 Million के बाद 41 पर ही रूकेंगे अमिताभ बच्चन

    इसके बाद अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा की साथ में तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं। 

    इस खास तस्वीर में आप अमिताभ को अभिषेक और एेश्वर्या के साथ देख सकते हैं। साथ में हैं पोती आराध्या बच्चन। इसे अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर किया।

    यह तस्वीर अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर की जिसमें वो काफ़ी ख़ुश और एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं।  

    अमिताभ बच्चन ने तस्वीरों के साथ लिखा कि लोग पूछते हैं कैसे बीता, एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश, भतीजे की बहु घर आई और इतवार को चाहने वालों की जमघट जलसा पे हर इतवार को। 

     

    the #fabulously #stunning #shwetabachchannanda #classic #couture #abujanisandeepkhosla #instastar #instadiva #instastyle #ajsk #fashion #fabulousity #forever

    A post shared by Abu Jani (@abujani1) on

    आपको बता दें कि, डिजाइनर अबु जानी में अपने इंस्टाग्राम पर भी फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें शेयर की।

     

    fatheranddaughter #most #special #favourites #amitabhbachchan #shwetabachchannanda #classic #couture #abujanisandeepkhosla #allhandmade #india #fantastique #thebest @shwetabachchan @amitabhbachchan #spectacular #ajsk #original #trendsetters #always

    A post shared by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on

    डिजाइनर संदीप खोसला ने भी बच्चन परिवार की कुछ तस्वीरों को शेयर किया। खास बात यह रही कि रविवार के दिन अमिताभ ने अपने फैंस को ख़ुश कर दिया। पहली बात तो यह कि उन्होंने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और दूसरी बात यह कि वो हर रविवार की तरह 13 नवंबर को भी अपने फैंस से घर पर रूबरू हुए। फैंस के साथ की तस्वीरें भी अमिताभ ने शेयर की।