Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो क्‍या इसलिए अमिताभ बच्‍चन को पसंद थीं रेखा!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2016 03:33 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन का मानना है कि आज के दौर की एक्ट्रेेसेस लंबी हैं जो कि दुर्लभ बात है। वैसे बता दें कि उनके दौर की रेखा की हाइट लंबी है। क्‍या यही वजह रही कि उन्‍हें रेखा पसंद थीं!

    मुंबई। अमिताभ बच्चन का मानना है कि आज के दौर में अभिनेत्रियां लंबी हैं। किसी समय में यह बात एक्ट्रेसेस के मामले में बहुत ज्यादा दुर्लभ मानी जाती थी। अमिताभ ने दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अन्य एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की है। बिग बी मानते हैं कि वो सभी अभिनेत्रियां बहुत ही प्रतिभाशाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस दौर की एक्ट्रेसेस से आज के दौर की नायिकाएं किस लिहाज से अलग हैं? के जवाब पर अमिताभ ने कहा,'ऐसे शुरू करता हूं कि आज की नायिकाएं लंबी हैं...वो बहुत अच्छी तैयारी के साथ हैं। मैं इसे पसंद करता हूं। कई बार मुझे उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है।'

    सोनम कपूर ने बताया, क्यों डरे हुए हैं शाहरुख और आमिर

    अमिताभ बच्चन नई दिल्ली में हुए न्यूज चैनल के इवेंट में मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने 'पीकू' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एक्ट्रेस ऑफ द ईयर की ट्रॉफी प्रदान की।

    बिग बी ने कहा, 'मैं 'पीकू' में किए गए दीपिका के काम की प्रशंसा करता हूं। बाकी एक्ट्रेसेस भी करती हैं। मैं दीपिका का सम्मान करता हूं। हर फिल्म में उन्होंने अपने आपको साबित किया है।'

    उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा सोचता हूं कि आखिर एक फिल्म से दूसरी फिल्म के लिए ये लोग खुद को कैसे तैयार करती हैं। फिल्मों को लेकर उनका चुनाव भी कमाल का है। हर फिल्म के साथ मैं पाता हूं कि दीपिका ने कुछ बेहतर किया है। मैं हमेशा इस बात के लिए उन्हें बधाई भी देता हूं।'

    पॉप सिंगर शकीरा ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

    वैसे बता दें कि अमिताभ के दौर में बहुत कम एक्ट्रेस की हाइट लंबी थी। इनमें हेमा मालिनी और रेखा शुमार थीं। रेखा और हेमा की हाइट लगभग 5 फीट 7 इंच है। रेखा और अमिताभ के रोमांस से शायद ही कोई अंजान हो। अमिताभ ने बताया कि उन्हें लंबी हाइट वाली एक्ट्रेस अच्छी लगती है, तो क्या रेखा उन्हें इसलिए ही पसंद थीं कि वह लंबी हाइट की हैं। बताते चलें कि अमिताभ की पत्नी एक्ट्रेस जया भादुड़ी की हाइट सिर्फ 5.1 फीट के आसपास है।